लंदन टावर में आग के बाद ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, कहा- माफ करना! मैं हीरो नहीं था

इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग झुलस गए।

इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग झुलस गए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
लंदन टावर में आग के बाद ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, कहा- माफ करना! मैं हीरो नहीं था

ऋषि कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि पुलिस, दमकलकर्मी और चिकित्सक ही असली हीरो होते हैं। फिल्मी पर्दे पर रोमांस या लड़ाई करना बहादुरी नहीं है। ऋषि ने लंदन में 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद ट्वीट कर ये बात कही।

Advertisment

64 साल के ऋषि ने ट्वीट किया, 'असली हीरो 9/11 के दमकलकर्मी हैं, जो खतरे से वाकिफ होने के बावजूद ट्विन टॉवर में घुसे। अब जलते हुए ग्रेनफेल टॉवर, जहां आग बुझाने के लिए एक बार बहादुरों ने प्रवेश किया।'

ऋषि ने आगे लिखा, 'फिल्मों में गीत गाना, रोमांस करना और लड़ाई करना बहादुरी नहीं है। असली हीरो दमकलकर्मी, पुलिस और चिकित्सक हैं। मैं कोई हीरो नहीं था। माफ कीजिएगा।'

ये भी पढ़ें: 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने कहा- 'जो जंग चाहते हैं, उन्हें बंदूक दे दो'

'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, दमकलकर्मियों को केंसिंग्टन के पास एक अपार्टमेंट ब्लॉक, ग्रेनेफेल टॉवर में आग लगने की चेतावनी जारी की गई। इसके बाद आग बुझाने के लिए करीब 200 दमकलकर्मी और 40 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग झुलस गए।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Rishi Kapoor London Fire
      
Advertisment