/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/12/87-D0M1mYth_400x400.jpg)
ऋषि कपूर ट्विटर पर अपने बयानों के लिए हमेशा ही चर्चा में रहते है। ऐसे में विधानसभा चुनावों के नतीजे के दिन वो पीछे कैसे रह सकते थे। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर सभी राजनीतिक दलों को अपने निशाने पर लिया।
इसे भी पढ़ें: राजकुमार राव की फिल्म 'ट्रैप्ड' में नहीं होगा इंटरवल
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर केजरीवाल की फोटो शेयर की जिसमे वह अपना चेकअप कराते नजर आ रहे है। ऋषि कपूर ने केजरीवाल की इस फोटो को चुनाव से जोड़ दिया.. उन्होनें लिखा,' सोच रहा था कि ब्लड प्रेशर क्यूं चेक किया जा रहा है।'
Just wondering why the blood pressure check? pic.twitter.com/bIE8mo1mDB
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 11, 2017
ऋषि कपूर ने केवल अंरविद केजरीवाल ही नहीं यूपी सीएम अखिलेश यादव पर भी चुटकी ली। ऋषि कपूर ने साइकिल रिपेयर करते हुए अखिेलेश और डिंपल की फोटो शेयर की। ऋषि ने फोटो के साथ लिखा,' सभी मजे लेते है और ब्लेम मुझे किया जाता है।
What all people think of and I am blamed for it often lol https://t.co/YCdVdTcPJA
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 11, 2017
बता दें कि पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को बहुमत हासिल हुआ है।
Source : News Nation Bureau