logo-image

अंतिम समय में अपनी ही फिल्म के गाने को सुनकर खुश हुए थे ऋषि कपूर, देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं

Updated on: 30 Apr 2020, 05:01 PM

नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के आकस्मिक निधन से सभी लोग सदमे में हैं. 67 साल के ऋषि कपूर को बुधवार सुबह सेहत में दिक्कत के बाद मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड सितारे और फैंस सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. ट्विटर पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं. यहां हम आपको वो वीडियो दिखा रहे हैं जो ऋषि कपूर के आखिरी के समय का है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने ऋषि कपूर को दी श्रद्धांजलि, लिखा- कहा सुना माफ...

बता दें कि साल 2018 में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को पहली बार कैंसर का पता चला था, जिसके बाद अभिनेता लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे थे. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ठीक होने के बाद सितंबर 2019 में भारत लौटे थे. भारत में वापसी के बाद भी कपूर के स्वास्थ्य को लेकर पूरी नजर और ख्याल रखा जा रहा था

View this post on Instagram

🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के परिवार की ओर से दिए गए बयान में कहा गया, 'हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में शांति से निधन हो गया. उन्होंने अंतिम समय तक अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों का मनोरंजन किया.'

यह भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की वो फिल्में जिन्हें आप बार-बार देखना चाहेंगे

गौरतलब है कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बॉलीवुड के शानदार और सबसे पुराने परिवार कपूर परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों के पहले परिवार के रूप में जाना जाता है. दिवंगत प्रतिष्ठित अभिनेता-फिल्म निमार्ता राज कपूर के पुत्र थे. उनके चाचा शम्मी कपूर और शशि कपूर भी स्टार थे, उनके भाई रणधीर और राजीव कपूर भी अपने समय के शानदार अभिनेता थे. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपने पीछे पत्नी अभिनेत्री नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा और बेटे रणबीर को छोड गए हैं. उनकी मौत की खबर सबसे पहले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी थी.