/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/02/rishi-kapoor-1-49.jpg)
पिछले आठ महीनों से न्यूयॉर्क में अपने ट्रीटमेंट के लिए रह रहे ऋषि कपूर को अब अपने घर की याद आ रही है. बेसब्र हो रहे ऋषि अब अपने देश में लौटना चाहते हैं. घर जाने के लिए वह किस हद तक बेताब हैं, इसका पता शुक्रवार को किए गए उनके एक ट्वीट से चलता है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "आज मैंने यहां न्यूयॉर्क में आठ महीने पूरे कर लिए हैं. मुझे घर कब जाने को मिलेगा?"
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ऋषि कपूर की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह हमेशा उनके साथ रहीं. उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी लगातार अपने पापा से मिलते रहे.
Today I complete eight months here in New York. When will l ever get home?
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 30, 2019
परिवार और दोस्तों के साथ-साथ फिल्म व उद्योग जगत के तमाम हस्ती भी इस दौरान ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क आए और साथ मिलकर खुशी के कुछ पल बिताए, जिसकी तस्वीरें लोगों को सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिली है.
ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने अप्रैल में कहा था कि अगले कुछ महीनों में ऋषि घर वापस आ जाएंगे और इसी बीच यह भी खबरें आईं थीं कि वह अब 'कैंसर फ्री' हैं.