/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/28/79-jpef.jpg)
अभिनेता ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद फिल्म जगत से लेकर उनके फैंस तक को झटका लगा है। बॉलीवुड की 'चांदनी' को बॉलीवुड के तमाम फ़िल्मी सितारों ने श्रद्धांजलि दी।
इसी बीच ऋषि कपूर ने टीवी चैनल्स की खबर लेते हुए सोशल मीडिया पर एक बार फिर गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्वीट किया, 'श्रीदेवीजी के निधन के बाद के इन तीन दिनों में मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट) मेरे साथ बेहद खराब तरीके से पेश आये है। मैं मानता हूं कि मैंने उनके साथ दो आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है। मैं कुछ कहूं या नहीं ये मेरी मर्जी है। मेरा मोबाइल काम के दौरान भी लगातार बज रहा है।'
The Media(electronic/print)behaved badly with me during these three days after Sridevi ji passed away. I accept I worked with her in two Iconic films but that doesn’t mean I be hawked for a quote or reaction. My prerogative to speak or not. Mobile rang incessantly whilst at work
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 27, 2018
और पढ़ें: श्रीदेवी के निधन के बाद बिग बी का भावुक संदेश, लिखा- वापस आ जाओ!
इससे पहले भी मीडिया पर ऋषि कपूर ने गुस्सा निकालते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि 'किस तरह श्रीदेवी अचानक से सिर्फ एक 'पार्थिव शरीर' में तब्दील होकर रह गई हैं? सभी टेलीविजन रिपोर्टिंग कर रहे हैं, पार्थिव शरीर को रात को मुंबई लाया जाएगा? क्या आपका व्यक्तित्व एकदम से मर गया है और वे सिर्फ एक शरीर बनकर रह गई हैं।'
How has Sridevi all of a sudden become the “body”? All television channels reporting “the body will be brought to Mumbai in the night!” Suddenly your individuality gets lost and becomes a mere body??
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018
ऋषि कपूर और श्रीदेवी एक साथ फिल्म 'नगीना' और 1989 में आई यश चोपड़ा की 'चांदनी में काम कर चुके है। इन दोनों अभिनेताओं की पर्दे पर केमिस्ट्री और जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था ।
दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गईं श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को निधन हो गया था। फॉरेंसिक रिपोर्टों के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथटब में 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण हुई थी. मंगलवार की रात उनके पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाया गया।
और पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी की नम आंखों से विदाई, बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि
Source : News Nation Bureau