अकसर अपने ट्वीट को लेकर विवादों में रहने वाले अभिनेता ऋषि कपूर इस बार अपने नये लुक को सुर्खियों में आ गये हैं। ऋषि कपूर ने मंगलवार को ट्वीट कर अपनी आने वाली फिल्म 'मुल्क' का नया लुक जारी किया है। इसमें वह काफी उम्रदराज नजर आ रहे हैं और कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता ने ट्वीट करते हुए साथ में अपने फैंस के लिए एक संदेश भी लिखा है, 'मेरे सभी प्रशंसकों के लिए मेरी फिल्म 'मुल्क' का पहला लुक, आवाज कल!'
फिल्म निर्माता आनंद सिन्हा की मल्टी स्टारर फिल्म 'मुल्क' में ऋषि कपूर के साथ रजत कपूर और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं। आशुतोष और आनंद सिन्हा 25 सालों के बाद किसी प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने 1993 के टेलीविजन शो 'शिकस्त' में काम किया था।
फिल्म की अधिकतर शूटिंग वाराणसी और लखनऊ में होगी और इसके अगले साल रिलीज होने की संभावना है।
और पढ़ें: धनतेरस 2017: पूजा करने का शुभ मुहूर्त और विधि
Source : News Nation Bureau