/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/sharmaji-namkeen-24.jpg)
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' इस दिन होगी रिलीज( Photo Credit : फोटो- @PrimeVideoIN Twitter)
दिवंगत बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपने निधन से पहले ही शूट कर चुके थे. उनके निधन के बाद फिल्म को परेश रावल (Paresh Rawal) ने पूरा किया. फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) का ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को प्रीमियर होगा. इस फिल्म में जूही चावला भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन-चारू असोपा के रिश्ते में आई दरार!
all rise, for the first time 2 legends have arrived to cook up something namkeen and add some spice to your life ✨#SharmajiNamkeenOnPrime, world premiere, March 31@chintskap@SirPareshRawal@thisisnothitesh@excelmovies@MacguffinPpic.twitter.com/S2W6KmQ9eG
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) March 9, 2022
फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ब्रीफकेस पकड़े नजर आ रहे हैं. हरे मफलर और काली पैंट के साथ भूरे रंग का स्वेटर पहने एक खाली सड़क पर चलते हुए वह मुस्कुरा रहे हैं. फिल्म की कहानी हाल ही में रिटायर हुए एक व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित है. बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को ल्यूकेमिया से लड़ाई लड़ते हुए अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 67 वर्ष के थे. एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, हनी त्रेहान, अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित और कासिम जगमगिया द्वारा सह-निर्मित है.