Raha Rishi Kapoor: दादा ऋषि कपूर के साथ राहा की क्यूट फोटो वायरल, फैन ने बनाई एडिटेड इमेज

Ranbir Alia Daughter: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Ranbir Alia Daughter: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Raha Rishi Kapoor Photo

Raha Rishi Kapoor Photo( Photo Credit : Social Media)

Raha Rishi Kapoor Photo: बॉलीवुड के स्वीट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के करोड़ों फैंस हैं. सोशल मीडिया पर #Ralia के हैशटैग चलते रहते हैं. इतना ही नहीं रणबीर और आलिया की बेटी राहा भी अब सेलिब्रिटी बन गई हैं. स्टार किड राहा के फोटोज भी फैंस के बीच पॉपुलर हैं. इधर राहा कपूर की एक तस्वीर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रही है. इसमें राहा अपने दिवंगत दादा ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं. फोटो देखकर आपका भी दिल भर आएगा. अधिकतर फैन पेज पर राहा और ऋषि कपूर की ये प्यारी सी तस्वीर वायरल हो रही है. दिवंगत एक्टर भले इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फैंस उन्हें जिंदा रखना चाहते हैं. एक फैन ने ऋषि कपूर के साथ राहा की एटिडेट फोटो बनाई है. 

Advertisment

दादू ऋषि की गोद में राहा 
इंस्टा फैन पेज पर राहा की ये तस्वीर सामने आई है. इसमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट की लाडली बेटी अपने दादा ऋषि कपूर की गोद में हैं. हम सभी जानते हैं कि रणबीर की शादी से पहले ही ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. ऐसे में ये तस्वीर चौंकाने वाली है. साथ ही फोटो देख फैंस इमोशनल भी हो गए हैं. अधिकतर लोगों का कहना है कि काश ! ऐसा सच में होता. 

फैन ने AI से बनाई तस्वीर
दरअसल राहा और ऋषि कपूर की ये तस्वीर एआई-जनरेटेड है. एक फैन ने इंस्टाग्राम पर इसे बनाकर शेयर किया है. फैन ने यह भी बताया कि कैसे उसने ऋषि की पुरानी तस्वीर और रणबीर के साथ राहा की तस्वीर का उपयोग करके इसे बनाया है. फोटो में ऋषि कपूर ग्रे सूट में थे, वहीं राहा ने गुलाबी और सफेद रंग की ड्रेस पहनी है. फोटो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों ने इस एटिडेट फोटो पर नीतू कपूर के रिएक्शन की भी डिमांड की है. 

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "दिल छू लेने वाला." ऋषि और राहा की फोटो के मेकिंग वीडियो के बारे में एक अन्य ने लिखा, "यह वीडियो लाखों लाइक्स का हकदार है." एक और ने मजाक में कहा, "नीतू जी, 'आपने मुझे तस्वीर से क्यों हटा दिया?'' कुछ फैंस ने नीतू कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी टैग करते हुए कहा, "आपको यह देखना चाहिए."

सोनी राजदान ने इंस्टा पर शेयर की थी तस्वीर
इससे पहले भी नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने राहा और ऋषि कपूर की एक एटिडेट फोटो शेयर की थी. सोनी राजदान ने राहा को पकड़े हुए ऋषि की एक AI फोटो को शेयर करते हुए लिखा था. "यह बहुत अच्छी एडिटिंग है. यह हमारे दिलों को खुशी से भर देता है. धन्यवाद"

2022 में हो गया था ऋषि कपूर का निधन
ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया की वजह से 30 अप्रैल, 2020 को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उनके इकलौते बेटे रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल, 2022 को आलिया भट्ट से शादी की थी. कपल ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी राहा कपूर का वेलकम किया था. 

Source : News Nation Bureau

रणबीर कपूर राहा कपूर आलिया भट्ट Raha Kapoor Rishi Kapoor
Advertisment