'संजू' का ट्रेलर देख रणबीर को नहीं पहचान पाए ऋषि कपूर, कही ये बात

वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्म 'संजू' के ट्रेलर में अपने बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर का काम देखकर खुशी जाहिर की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
'संजू' का ट्रेलर देख रणबीर को नहीं पहचान पाए ऋषि कपूर, कही ये बात

वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्म 'संजू' के ट्रेलर में अपने बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर का काम देखकर खुशी जाहिर की।

Advertisment

उन्होंने कहा कि रणबीर का काम देखकर उन्हें गर्व हो रहा है। राजकुमार हीरानी निर्देशित 'संजू' अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं।

एक बयान के अनुसार 'संजू' का ट्रेलर देखकर ऋषि कपूर ने कहा, 'राजकुमार हीरानी ने रणबीर को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है, वह सबसे शानदार बात है। बेटे ने वाकई अच्छा काम किया है। मुझे उन पर बहुत ज्यादा गर्व है। मैं नीतू (पत्नी) और रणबीर की कसम खाकर कहता हूं, मुझे नहीं लगा कि वह रणबीर है, मुझे लगा ये संजय दत्त हैं।'

उन्होंने कहा, 'आपको नहीं पता कि उस समय मैं कितना भावुक हो गया, जब विनोद (चोपड़ा) और राजू (राजकुमार हीरानी) ने मुझे ट्रेलर दिखाया। मैंने ट्रेलर में रणबीर को जब सबसे पहले जेल में देखा, मुझे लगा वह संजय दत्त हैं।'

फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, सोनम कपूर और दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से विनोद चोपड़ा और राजकुमार हीरानी कर रहे हैं।

'संजू' आज से ठीक एक महीने बाद 29 जून को रिलीज होगी।

और पढ़ें: सीटीमार डायलॉग और एक्शन के डोज से भरपूर है 'काला', फिर दिखा रजनीकांत का स्टाइल

Source : IANS

ranbir Rishi Kapoor sanju trailer
      
Advertisment