ऋषि कपूर (Photo Credit: फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
नई दिल्ली:
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor), जो दिल्ली में रहती हैं, वे कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि अब वे मूवमेंट पास प्राप्त करने के बाद सड़क मार्ग से मुंबई जा रही हैं. रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) ने एक वीडियो के माध्यम से सड़क मार्ग के जरिए अपने सफर की एक झलकी पेश की है. वीडियो के कैप्शन में रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने लिखा है, 'घर आ रही हूं मां..मुंबई के लिए रास्ते में हूं.'
यह भी पढ़ें: इरफान खान के लिए परिवार ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- यह खोना नहीं, पाना है...
रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थी. दो सालों तक ल्युकेमिया से लड़ाई के बाद गुरुवार की सुबह को अपनी आखिरी सांस लेने वाले दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था.
View this post on InstagramA post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on
रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने लिखा, 'पापा आई लव यू, मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. मेरे सबसे मजबूत योद्धा, आपकी आत्मा को शांति मिले, मैं हर दिन आपके फेसटाइम कॉल को याद करूंगी.' रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने आगे लिखा, 'काश, मैं वहां आपको अलविदा कहने के लिए पहुंच पाऊं! जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, तब तक के लिए आई लव यू पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं - आपकी मुश्क.'