/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/30/rishikapoordaughterlatter-30.jpg)
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हो गया है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के अंतिम संस्कार में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) शामिल नहीं हो पाईं. रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गम लोगों के साथ बांटा है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) काफी लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. कल अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली.
रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे सबसे मजबूत योद्धा. मैं आपको हर दिन मिस करूंगी, आपकी फेसटाइम कॉल को हर दिन मिस करूंगी! जब तब हम लोग नहीं मिल रहे हैं पापा आई लव यू- आपकी मस्क फॉरएवर.'
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को देश में ही नहीं विदेश में भी मिल चुका है सम्मान, देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
View this post on InstagramA post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on
बता दें कि दिल्ली में रह रहीं उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने प्रशासन से सड़क मार्ग से मुंबई जाने की अनुमति मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) सहित पांच लोगों का कर्फ्यू पास जारी कर दिया है. यह कर्फ्यू पास (मूवमेंट पास) बुधवार सुबह ही ऑनलाइन एप्लाई किया गया था. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी आर.पी. मीणा ने के मुताबिक, 'रिद्धिमा कपूर इन दिनों हमारे जिले के न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में रह रही हैं. बुधवार को ही ऑनलाइन मूवमेंट पास के लिए एप्लीकेशन मिली थी. जिसे में परमीशन दे दी है.'
Source : News Nation Bureau