बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में अचानक निधन हो गया था. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके निधन के बारे में जानकारी दी. ऋषि कपूर अभिनय में जितने दक्ष थे, उतने ही एक अच्छे पति थे. 22 जनवरी 1980 को ऋषि कपूर और नीतू की शादी हुई थी. शादी में कुछ ऐसा हुआ था कि सब घबरा गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान नीतू सिंह ने बताया था कि शादी के दौरान ऋषि और वे बेहोश हो गई थीं.
यह भी पढ़ें : ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को देश में ही नहीं विदेश में भी मिल चुका है सम्मान, देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
नीतू सिंह ने इस बारे में बताया था, 'हम दोनों बेहोश हो गए थे, लेकिन दोनों के बेहोश होने के कारण अलग थे. मैं लहंगा संभालते-संभालते बेहोश हो गई थी, जबकि ऋषि अपने आसपास बहुत ज्यादा भीड़ देखकर परेशान हो गए थे और वे चक्कर खाकर गिर पड़े थे. बाद में जब हम दोनों सामान्य हुए, तब जाकर शादी की रस्म पूरी हुई.'
नीतू ने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं बहुत सिंपल और मासूम थी, मैं ऋषि की बातों पर विश्वास करती थी. ऋषि को भी लगा कि यह सिंपल सी लड़की है और यह मुझे संभाल सकती है.'
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड को दोहरा झटका, इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर भी नहीं रहे
ऋषि कपूर के अफेयर ना सिर्फ शादी से पहले बल्कि शादी के बाद भी रहे. नीतू संग शादी रचाने के बाद ऋषि का उनसे आधी उम्र से कम एक्ट्रेस दिव्या भारती संग अफेयर भी खूब सुर्खियों में रहा था. नीतू ने कहा था कि जब वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब भी ऋषि कपूर का दूसरी एक्ट्रेस के साथ फलर्ट करना जारी था लेकिन वह ऐसे दिखाते थे कि उनका कोई अफेयर नहीं है, पूछने पर हमेशा कहते थे कुछ नहीं है.
Source : News Nation Bureau