दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती

कपूर परिवार के एक करीबी सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि 67 वर्षीय अभिनेता ऋषि कपूर को सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती

ऋषि कपूर( Photo Credit : फाइल फोटो)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को वायरल बुखार के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले सप्ताह उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी. कपूर परिवार के एक करीबी सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि 67 वर्षीय अभिनेता को सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisment

उसी दिन अभिनेता ने टि्वटर पर कहा था कि वह घर वापस आ गए हैं और उनकी तबीयत ‘‘ठीक’’ है. सूत्र ने मीडिया को बताया, ‘‘उन्हें वायरल बुखार के कारण दो दिन पहले दक्षिण मुंबई में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.’’

यह भी पढ़ें: Baaghi 3 Trailer: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का एक्शन से भरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video

अभिनेता करीब एक साल तक अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद गत वर्ष सितंबर में भारत लौटे थे. ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी बीमारी के लौट आने की अटकलों के बारे में कपूर ने सोमवार को टि्वटर पर स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘प्रिय परिजनों, दोस्तों, दुश्मनों और शुभचिंतकों, मेरे स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता से अभिभूत हूं. शुक्रिया.... मैं पिछले 18 दिन से दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और प्रदूषण के कारण न्यूट्रोफिल कम हो गया था. मुझे संक्रमण हो गया था, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे हल्का बुखार था, डॉक्टरों को लगा कि निमोनिया हो सकता था. इसका इलाज कर लिया गया है. लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे थे. मैं उन सभी खबरों पर विराम लगाना चाहूंगा और आप सभी का मनोरंजन करने और आपसे प्यार करने को उत्सुक हूं. मैं अब मुम्बई में हूं.’’ अभिनेता ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक में नजर आने की घोषणा की थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.

Source : Bhasha

rishi kapoor movies Rishi Kapoor Rishi kapoor Admitted in Hospital
      
Advertisment