IPL 2023: ऋषभ पंत की फैन ने की ऐसी हरकत, उर्वशी रौतेला का बना मजाक

Urvashi Rautela और Rishabh Pant साथ हो ना हों लेकिन उनका नाम ऐसा जुड़ा कि इंटरनेट पर मीम्स को तूफान ही आ गया.

Urvashi Rautela और Rishabh Pant साथ हो ना हों लेकिन उनका नाम ऐसा जुड़ा कि इंटरनेट पर मीम्स को तूफान ही आ गया.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Rishabh pant urvashi rautela

उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Urvashi Rautela और Rishabh Pant साथ हो ना हों लेकिन उनका नाम ऐसा जुड़ा कि इंटरनेट पर मीम्स का तूफान ही आ गया. उर्वशी ने इस मामले को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कुछ समय पहले उर्वशी ने सोशल मीडिया पर ऐसे कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं कि उनका कनेक्शन ऋषभ पंत से जोड़ा जाने लगा. अभी जब ऋषभ पंत का एक्सिडेंट हुआ और उन्हें मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट किया गया तो उर्वशी ने उसी अस्पताल के बाहर की तस्वीर पोस्ट की थी. कहा जाने लगा कि उर्वशी अपने क्रश ऋषभ को स्टॉक करते हुए वहां पहुंचीं. अब एक बार फिर उर्वशी क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर सुर्खियों हैं. जबकि ना ऋषभ मैदान पर थे और ना ही उर्वशी मैच देखने पहुंची थीं.

क्या है मामला?

Advertisment

दरअसल स्टेडियम में ऋषभ पंत की एक फैन की वजह से उर्वशी का नाम लाइम लाइट में आ गया. यह फैन अपने हाथ में एक बोर्ड लिए खड़ी थी. इस बोर्ड पर लिखा था, थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं हैं. यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई और जब उर्वशी रौतेला की नजर इस पर पड़ी तो उन्हें अच्छा नहीं लगा. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए पूछा 'क्यों ?'. उर्वशी यह जानना चाह रही थीं कि आखिर  वह लड़की ऐसा क्यों कह रही हैं. इस पर फैन्स ने ऐसे मजेदार जवाब दिए कि बस पूछिए मत. सुमित ने लिखा, ऋषभ भैया को नजर लग जाती. अमन ने लिखा, उसने उर्वशी के आगे रौतेला नहीं लिखा आप इसे इग्नोर करें. शरण ने लिखा, उर्वशी उर्वशी टेक इट ईजी उर्वशी. हंसिका ने लिखा, हे भगवान उर्वशी खुद को ही ट्रोल कर रही है. अखिल ने लिखा, साला ये प्यार बड़ी ही गंदी चीज है. बता दें कि अभी पूरी तरह से ठीक ना होने के बावजूद ऋषभ 5 अप्रैल को दिल्ली की टीम के मैच में उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हुए थे. शायद इसी वजह से ऋषभ फैन्स को ज्यादा चिंता हो गई.

ipl-2023 Urvashi Rautela Rishabh Pant
Advertisment