logo-image

दिलीप कुमार के ये हैं Top 5 Songs, जो आज भी रहते हैं लोगों की जुबां पर

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फिल्में और उन पर फिल्माए गए गाने 'नैना जब लड़िहें तो भैया मन मा कसक होयबे करी' को भला कौन भूल सकता है. आज हम आपके लिए लाए हैं दिलीप कुमार के 5 सदाबहार गाने जो हमेशा दिलीप कुमार की यादों को ताजा करते रहेंगे

Updated on: 07 Jul 2021, 12:45 PM

highlights

  • दिलीप कुमार ने बॉलीवुड में कई सदाबहार फिल्में दी हैं
  • दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे
  • दिलीप कुमार का निधन 98 वर्ष की आयु में हुआ

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के साथ ही हिंदी सिनेमा जगत के एक युग का अंत हो गया है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के बाद 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. दिलीप साहब के अचानक निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है.  दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने करीब पांच दशकों तक अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज किया है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फिल्में और उन पर फिल्माए गए गाने 'नैना जब लड़िहें तो भैया मन मा कसक होयबे करी' को भला कौन भूल सकता है. आज हम आपके लिए लाए हैं दिलीप कुमार के 5 सदाबहार गाने जो हमेशा दिलीप कुमार की यादों को ताजा करते रहेंगे.

यह भी देखें: यूं ही नहीं 'ट्रेजिडी किंग' कहे जाते थे दिलीप कुमार

फिल्म- नया दौर
गाना- उड़े जब-जब जुल्फें तेरी

फिल्म- गोपी
गाना- साला मैं तो साहब बन गया

फिल्म- मधुमती
गाना- सुहाना सफर और ये मौसम हंसी

फिल्म- नया दौर
गाना- ये देश है वीर जवानों का

फिल्म- सौदागर
गाना- इमली का बूटा

बता दें कि दिलीप कुमार के करीबी पारिवारिक मित्र और सहयोगी फैसल फारूकी ने बुधवार को शेयर किया कि महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन उनकी पत्नी सायरा बानो, परिवार के अन्य सदस्यों और डॉक्टरों की उपस्थिति में हुआ. फारूकी ने साझा किया कि सायरा बानो (Saira Banu) दिलीप साहब से तब तक प्यार करती हैं जब से खुद को जानती हैं. इससे पहले बुधवार की सुबह, फारूकी ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, 'भारी मन और गहरे दुख के साथ मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि हमारे चहेते दिलीप साहब कुछ देर पहले नहीं रहे. हम खुदा की तरफ से आए हैं और लौटकर वहीं जाना है.' सोशल मीडिया पर सेलेब्स दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तेलुगु स्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, 'भारतीय फिल्म उद्योग में एक युग का अंत हो गया है. लीजेंड दिलीप कुमार सहाब के निधन से गहरा दुख हुआ. भारत के अब तक के सबसे महान अभिनेताओं में से एक, एक अभिनय संस्थान और एक राष्ट्रीय खजाना. उन्होंने कई दशकों तक दुनिया को रोमांचित किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'