New Update
लता मंगेशकर (फोटो- Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लता मंगेशकर (फोटो- Instagram)
बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार दोपहर दिल्ली के एम्स अस्पताल में 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अरुण जेटली छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे. साल 1975 में आपातकाल के दौरान अरुण जेटली उन मुखर नेताओं में शामिल रहे. राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शोक की लहर है.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'अरुण जेटली जी के निधन से काफी दुखी हूं. बहुत विनम्रता से, वह मुझसे मिलने आए थे और हमने बहुत देर तक बात की. ये यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'
यह भी पढ़ें- RIP Arun Jaitley: अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, ऐसे दी श्रद्धांजलि
Deeply saddened by the sad demise of Arun Jaitley ji.
A dynamic leader, a thorough gentleman and our former Finance Minister. Very kindly, he had come over to meet me and we spoke for a long time. Will cherish those memories. Heartfelt condolences to the family. pic.twitter.com/DIhrkgnKms— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 24, 2019
वहीं आशा भोसले ने ट्वीट कर लिखा, 'Very sorry to hear about Mr. Arun Jaitley. Condolences to his family.'
यह भी पढ़ें- UAE से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के परिवार से की बात
Very sorry to hear about Mr. Arun Jaitley. Condolences to his family.
— ashabhosle (@ashabhosle) August 24, 2019
अरुण जेटली (Arun Jaitley) को सांस में तकलीफ के चलते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था. उन्हें देखने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे थे. 28 दिसंबर 1952 में जन्मे अरुण जेटली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शासन में कई बड़े पद पर आसीन थे.मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली वित्त मंत्री के पद पर थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो