New Update
हॉलीवुड सिंगर रिहाना के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रिहाना ने लिखा, 'आत्मा को शांति मिले। विश्वास नहीं कर सकती, जो कल रात मैंने तुम्हें अपनी बाहों में रखा था।'
हॉलीवुड सिंगर रिहाना के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
गायिका रिहाना के 21 वर्षीय चचेरे भाई तवन कैसेन एलीन की यहां गोली मारकर हत्या कर दी गई। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, एलीन का मंगलवार को निधन हो गया।
वेबसाइट के मुताबिक, रिहाना (29) ने इंस्टाग्राम पर एलीन के साथ तस्वीरों की एक सीरीज जारी की, जिसमें वह उनके साथ क्रिसमस का जश्न मनाते नजर आ रही हैं।
रिहाना ने लिखा, 'आत्मा को शांति मिले। विश्वास नहीं कर सकती, जो कल रात मैंने तुम्हें अपनी बाहों में रखा था।'
उन्होंने कहा, 'कभी नहीं सोचा था कि आखिरी बार मैं ऐसा महसूस करूंगी। आपको हमेशा प्यार।'
आठ बार के ग्रेमी पुरस्कार विजेता ने लिखा, 'बंदूक हिंसा का अंत हो।'
और पढ़ें: विरुष्का के रिसेप्शन में खेल के भगवान से लेकर बॉलीवुड के महानायक तक ये हस्तियां हुई शामिल
एलीन बारबाडोस के सेंट माइकल इलाके में शाम करीब सात बजे घूम रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उनपर कई चक्र गोलियां दागी और फरार हो गया। उसकी पहचान होनी बाकी है।
A post shared by badgalriri (@badgalriri) on Dec 26, 2017 at 7:16pm PST
"It's nice to wake up" Be grateful for life man. #RIPTavon @merka_95
A post shared by badgalriri (@badgalriri) on Dec 27, 2017 at 7:45am PST
इसके बाद उन्हें एक निजी वाहन में पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
और पढ़ें: #YearEnd2017: ईशा, दिशा और दीपिका पादुकोण के वायरल फोटोशूट ने मचाया तहलका
Source : IANS