ऋचा चड्ढा एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में रखेंगी कदम, अगले महीने रिलीज़ होगी फिल्म

अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने जा रहीं है। ऋचा बतौर निर्देश 'लघु' फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रख रही हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ऋचा चड्ढा एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में रखेंगी कदम, अगले महीने रिलीज़ होगी फिल्म

अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा (IANS)

अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने जा रहीं है ऋचा बतौर निर्देश 'लघु' फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रख रही हैं।

Advertisment

'लघु' में अली फजल, हास्य कलाकार आदार मलिक और सत्यजीत दुबे भी होंगे। ऋचा रचनात्मक दुनिया के विभिन्न पहलुओं को तलाश रही हैं। वह एक लेखक भी हैं। अब एक निर्देशक बनने जा रही हैं और जल्द ही सिंगर के रूप में भी नजर आएंगी।

ऋचा की करीबी मित्र विशाखा सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है। 'लघु' फिल्म 2025 पर आधारित है जब सब्जियां कल्पना से अधिक महंगी हो चुकी होंगी, कथित विकास के कारण दुनिया संभाले नहीं संभल रही होगी।

और पढ़ें: #FirstLook: फिर पर्दे पर उतरेगी 'लैला मजनू' की कहानी, एकता कपूर-इम्तियाज अली बनाएंगे फिल्म

पिछले हफ्ते इस फिल्म की शूटिंग हुई थी अगले महीने लघु सिनेमाघरों में दस्तक देगी

ऋचा ने एक बयान में कहा, 'यह कैमरे के पीछे मेरा पहला एक्सपीरियंस था। मैंने पहली बार एक निर्देशक की भूमिका निभाई है। मुझे खुशी है कि मेरे दोस्तों ने मुझ पर भरोसा किया और इतने कम समय में कलाकार और क्रिएटिव टीम के रूप में इस फिल्म में शामिल हुए।'

और पढ़ें: इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं प्रिया पर मुस्लिम भावनाएं आहत करने का आरोप, FIR दर्ज

Source : IANS

La Richa Chadha
      
Advertisment