रिचा चड्ढा ने अपने इस नए अवतार से हर किसी को कर दिया हैरान

एक्ट्रेस (Richa Chadha) ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.

एक्ट्रेस (Richa Chadha) ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Richa Chadha surprised everyone with her new avatar

Richa Chadha ( Photo Credit : Social Media)


एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chadha)अपने एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में छो गई हैं. एक्ट्रेस (Richa Chadha)बॉलीवुड की फिल्मों में कई धाकड़ रोल निभा चुकी हैं. उनको ज्यादातर लोगों ने धाकड़ अंदाज में ही देखा था. अब एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर बिजली गिराते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने खुद को एकदम चेंज कर लिया है. दरअसल, हुआ यूं कि रिचा ने हाल ही में वेट लॉस किया है. वेट लॉस करने के बाद वो और भी ज्यादा हॉट हो गई हैं. एक्ट्रेस (Richa Chadha)ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. इन तस्वीरों में वो कमाल की लग रही हैं. रिचा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तीनों में वो कमाल की लग रही हैं.

Richa Chadha ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है

Advertisment

इन तस्वीरों को साझा करते हुए अदाकारा (Richa Chadha)ने एक कैप्शन भी लिखा है-  मुझे फोटो शूट करना अच्छा लगता है जहां फोटोग्राफर और मेरी दोस्ती हो जाए, (जैसे इस मामले में), आम तौर पर विश्वदृष्टि, संगीत, कला के लिए प्यार ... इस फोटोशूट को करवाते हुए ऐसा लगा रहा था जैसे मैं कोई केरेक्टर प्ले कर रही हूं. उन फिल्मों से अलग जो मैं करती हूं. लेकिन फिर भी दिलचस्प है. हमने कुछ बहुत ही डिस्टर्बिया फील स्टिल्स भी किए जो बाद में पोस्ट किए जाएंगे. इल ब्लैक ड्रेस में वो बेहद कातिलाना लग रही हैं. एक्ट्रेस ने स्मोकी मेकअप अप्लाइ किया है. जो उनकी हॉटनेस और खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है.  एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी अपना दिल हार बैठें हैं. हर कोई उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहा है. 

यह भी जानिए - राजकुमार राव हुए इस जालसाजी का शिकार, पैन कार्ड से जुड़ा है मामला

Richa Chadha hot photos Richa Chadha Richa Chadha surprised everyone with her new avatar Richa Chadha bold
Advertisment