सोशल मीडिया पर आए दिन अभिनेत्रियों को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल करने का मानो ट्रेंड सा चल गया हो। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और दंगल गर्ल फातिमा सना खान को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया गया। इस पर बॉलीवुड से कई प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही हैं।
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मसान' में दमदार भूमिकाएं निभाने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि महिलाओं को समय और परिस्थिति का विचार किए बिना हर समय ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
फिल्म 'दंगल' की अभिनेत्री सना शेख के रमजान के महीने में बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट करने के कारण उनकी खूब आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
ऋचा से जब इस विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस विवाद की जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर वह खिलाड़ी या तैराक होतीं और अगर उन्होंने तस्वीर पोस्ट की होती तो भी लोगों को इससे परेशानी होती।'
और पढ़ें: क्या सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को जून में रिलीज हो रही इन 4 फिल्मों से मिल सकती है कड़ी टक्कर!
ऋचा के मुताबिक, 'महिलाएं हर समय ट्रोल की जाती है, ऐसा पवित्र महीने रमजान या किसी और वजह से नहीं है, यहां तक कि किसी और सामान्य दिन भी अगर उन्होंेने इस तरह की तस्वीर पोस्ट की होती तो उन्हें ऐसे ही बेहद खराब टिप्पणियां सुनने को मिलती।'
ऋचा से जब सुंदर और बढ़िया लुक में दिखने की अहमियत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एक कलाकार के रूप में यह काफी अहमियत रखता है, क्योंकि यह विजुअल (दृश्य) माध्यम है और लोग आपकी खूबसूरती, बालों और फैशन को देखते हैं।'
उन्होंने कहा कि वह जितना संभव हो सके उतना नैचुरल रहने और नियमित दिन पर कम मेकअप में रहने की कोशिश करती हैं।
उनकी अगली फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' है। अभिनेत्री ने बताया कि पिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और यह दिसंबर में रिलीज होगी।
और पढ़ें: IN PICS: अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया के साथ साउथ की टॉप 10 हॉट एक्ट्रेस की तस्वीरों ने सबके होश उड़ाए
(आईएएनएस इनपुट)
Source : News Nation Bureau