जानें, ऋचा चड्ढा ने क्यों कहा- हम ओबामा नहीं है

ऋचा ने कहा, 'लोग मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर ऊल-जुलूल बातें लिख रहे हैं, जैसे कि लव-जिहाद आदि, जो बिल्कुल बकवास है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जानें, ऋचा चड्ढा ने क्यों कहा- हम ओबामा नहीं है

ऋचा चड्ढा और अली फजल (फाईल फोटो)

फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के प्रीमियर में शामिल होने के लिए 74वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म 'फुकरे' के सह-कलाकार अली फैजल के साथ पहुंचीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि उन्हें कभी भी रिश्तों को सार्वजनिक रूप से स्वीकर करने की जरूरत नहीं महसूस हुई, क्योंकि वे 'बस दो आम कलाकार हैं न कि ओबामा दंपति।'

Advertisment

ऋचा यहां गुरुवार को टॉड के स्टोर लांच के मौके पर मौजूद थीं। वहां उनसे वेनिस यात्रा के दौरान सार्वजनिक रूप से अली के साथ सामने आने के बारे में पूछा गया, जो कि 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' में अभिनेत्री जूडी डेंच के साथ महत्वपूर्ण किरदार में हैं।

इस बारे में ऋचा ने कहा, 'लोग मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर ऊल-जुलूल बातें लिख रहे हैं, जैसे कि लव-जिहाद आदि, जो बिल्कुल बकवास है। मुझे यह वास्तव में हास्यास्पद लगता है। हम बराक ओबामा (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति) या मिशेल ओबामा नहीं हैं, जो अपने रिश्तों को सार्वजनिक करते फिरें। हम बस दो आम से कलाकार हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी को इस चीज की परवाह है। लेकिन, यह तथ्य कि मैंने उनके (अली) साथ होने के लिए वेनिस की यात्रा की..मुझे लगता है कि यह काफी कुछ बयां कर देता है।'

और पढ़ें: अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे से पहले शेयर किया 'गोल्ड' फिल्म का पोस्टर

इस हफ्ते की शुरुआत में अली ने एक समाचार पत्र को बताया था कि गुजरते समय के साथ ऋचा से उनकी दोस्ती गहरी होती जा रही है।

अपनी आगामी फिल्म 'फुकरे-2' के बारे में ऋचा ने बताया कि फिल्म में उनकी जोड़ी चू चा (वरुण शर्मा) के साथ है। उन्होंने बताया कि फिल्म आठ दिसम्बर को रिलीज हो रही है।

अली और ऋचा ने 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' में साथ काम किया था और उनके बारे में कहा जा रहा है कि दोनों एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

और पढ़ें: सायना नेहवाल, गोपीचंद से कोचिंग लेंगी श्रद्धा कपूर

Source : IANS

Richa Chadha Ali Fazal obama
      
Advertisment