/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/12/richachadha-22.jpg)
ऋचा चड्ढा( Photo Credit : फोटो- @therichachadha Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का कहना है कि किसी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाना या उसका बड़े पर्दे पर रिलीज होना निर्माताओं की पसंद होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि महामारी के इस समय में फिल्मों को दिखाया जाना सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है, माध्यम चाहें कोई भी क्यों न हो. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन अभिनीत 'शकुंतला देवी', अक्षय कुमार अभिनीत 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' जैसी फिल्में उन परियोजनाओं में से हैं, जिन्हें ओटीटी पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा की सोसायटी में मिला कोरोना संक्रमित, बिल्डिंग हुई सील
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इस पर मीडिया को बताया, 'यह निर्माताओं की इच्छा. यह पूरी तरह से उन पर निर्भर करता है. अगर ऐसी कोई तारीख है और ओटीटी यह सुनिश्चित करता है कि कई सारे लोग फिल्म को देखेंगे, तो स्वाभाविक तौर पर वे इसका चुनाव करेंगे क्योंकि अगर सिनेमाघरों को खोल भी दिया जाता है, फिर भी यह अस्पष्ट है कि कितने सारे लोग अभी थिएटर में वापस आना चाहेंगे या आएंगे.' ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का कहना है कि वह वेब की दुनिया और थिएटर में भेदभाव नहीं करती हैं.
यह भी पढ़ें: 'लेडी सिंघम' बनकर आएंगी रानी चटर्जी, फिल्म रिलीज से पहले शेयर किया ये Video
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता है कि ओटीटी या सिनेमा - इनमें से कोई भी एक-दूसरे से कम है. सिनेमा निश्चित तौर पर कुछ ऐसा है, जिसे हम सभी करना चाहते हैं, खुद को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं और फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन इस तरह की एक अनिश्चित परिस्थिति में माध्यम की परवाह किए बगैर हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी फिल्में दर्शकों तक कैसे भी पहुंचे.' ऋचा आखिरी बार फिल्म 'सेक्शन 375' में नजर आई थीं. आने वाले समय में वह 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'शकीला' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. इसके साथ ही वह वेब सीरीज 'इनसाइड एज' का भी हिस्सा हैं.
Source : IANS