Advertisment

Richa Chadha : जापानी लड़की के साथ हुए बुरे बर्ताव पर ऋचा चड्ढा ने दिया रिएक्शन, गिरफ्तारी पर अड़ी

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर से उन्होंने अपनी बेबाकी का परिचय दिया है. दरअसल, उन्होंने कुछ लड़कों के एक समूह की गिरफ्तारी की मांग की.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
art 04

Richa Chadha( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर से उन्होंने अपनी बेबाकी का परिचय दिया है. दरअसल, उन्होंने कुछ लड़कों के एक समूह की गिरफ्तारी की मांग की, जो एक जापानी लड़की को परेशान करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. उन लड़को की इस शर्मसार हरकत पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें ऋचा का नाम भी जुड़ गया है. एक्ट्रेस ने उस सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना रिएक्शन साझा किया है, जिसमें उस लड़की के साथ हुई अनुचित हरकत का वीडियो साझा किया गया है.

वायरल ट्विटर पोस्ट के अनुसार, लड़कों ने कथित तौर पर भारत में एक जापानी पर्यटक को घेरकर उस पर होली का रंग फेंककर, उसके सिर पर एक अंडा फोड़ा और उस पर पेंट छिड़क कर परेशान किया, जो कि उस वीडियो में साफ नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें : Chunky Pandey Life Story : डॉक्टर के बेटे होकर चुनी एक्टिंग की लाइन, ऐसे शुरू किया जीरो से होरी बनने का सफर

वायरल पोस्ट -

आपको बता दें कि वायरल पोस्ट (Viral Post) में वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि 'उन लोगों के लिए जो #BHARATMATRIMONY होली अभियान के खिलाफ थे. भारत में एक जापानी पर्यटक. कल्पना कीजिए कि आपकी बहन, मां या पत्नी के साथ किसी अन्य काउंटी में इस तरह का व्यवहार किया जाता तो शायद आप तब समझते' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋचा ने कहा, 'इन लोगों को गिरफ्तार करो.' हालांकि जब तक इसपर पूरी तरह चीजें खुलकर सामने नहीं आती तब तक इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

जानकारी के लिए बता दें कि होली के त्योहार पर लड़कों के समूहों द्वारा विदेशियों को छेड़े जाने वाले ऐसे कई अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसपर लोग अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं. कई बार तो ऐसे चीजों पर एक्शन लिया जाता है, लेकिन कई बार इनपर कोई कारवाई नहीं होती है, जिससे ऐसे लोगों को बढ़ावा मिलता है. 

harassment richa chadha news Bollywood News bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment