रिचा चड्ढा ने लॉन्च किया 'शकीला' का बोल्ड मूवी पोस्टर्स और कैलेंडर,देखकर नजर नहीं हटेंगी

यह 90 के दशक की पल्प मूवीज़ की याद दिलाएगा जिस दौर में शकीला सिल्वर स्क्रीन पर हावी थीं.

यह 90 के दशक की पल्प मूवीज़ की याद दिलाएगा जिस दौर में शकीला सिल्वर स्क्रीन पर हावी थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रिचा चड्ढा ने लॉन्च किया 'शकीला' का बोल्ड मूवी पोस्टर्स और कैलेंडर,देखकर नजर नहीं हटेंगी

Twitter( Photo Credit : File Photo)

"पप्पी पप्पी", "मैनइटर", "मर्द को दर्द होगा" और "छतरी के पीछे क्या है" में कॉमन क्या है? दरअसल ये सभी उस बेहद अनोखे कैलेंडर के अलग-अलग महीनों को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे शकीला बायोपिक के फिल्ममेकर्स ने दुनिया के सामने पेश किया है. इस तरह साल 2019 और भी रोमांचक हो गया है, क्योंकि अब साल के 12 महीनों में हर महीने के लिए बिल्कुल अलग क्वर्की विजुअल रिप्रेजेंटेशन होगा.

Advertisment

इस कैलेंडर में हर महीने के पोस्टर को एक फिक्शनल मूवी पोस्टर के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसके टाइटल बेहद हिलेरियस और बोल्ड हैं और इन सभी में रिचा अलग-अलग लुक में दिखाई देती हैं.

यह 90 के दशक की पल्प मूवीज़ की याद दिलाएगा जिस दौर में शकीला सिल्वर स्क्रीन पर हावी थीं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एडल्ट फिल्म स्टार के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे हैं, जो अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर हैं, साथ ही यह अपना कैलेंडर बनाने वाली पहली फिल्म बन गई है.

इस कैलेंडर को बेहद मजेदार हैशटैग #2019ShakeelaKeNaam दिया गया है, जो लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता को देखते हुए बिल्कुल सही है. इस फिल्म को सैमीज मैजिक सिनेमा और योद्दाज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है तथा यह फिल्म इस साल की गर्मियों में रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Richa Chadha bollywood news hindi bold calendar Film shakeela
      
Advertisment