पोर्न स्टार शकीला पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, गहनों से लदी नजर आईं ऋचा चड्ढा

साउथ इंडियन एडल्ट स्टार शकीला ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी. शकीला अपनी पहली मेनस्ट्रीम फिल्म ‘प्लेगर्ल्स’ के बाद रातोंरात मशहूर हो गई थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पोर्न स्टार शकीला पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, गहनों से लदी नजर आईं ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा की मच अवेटेड फिल्म शकीला का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. पोर्न स्टार शकीला पर बन रही इस फिल्म के पोस्टर में रिचा सोने के गहनों से लदी नजर आ रही हैं. एडल्ट स्टार शकीला की बायोपिक कर रही ऋचा ने खुद अपने इस लुक शेयर किया है. फिल्म का डायरेक्शन इंद्रजीत लंकेश कर रहे हैं. अब फिल्म के इस पोस्टर को लेकर मेकर्स ने खुलासा किया है कि ऋचा का लुक शकीला से नहीं बल्कि सिल्क स्मिता से इंस्पायर है.

Advertisment

बता दें कि साउथ इंडियन एडल्ट स्टार शकीला ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी. शकीला अपनी पहली मेनस्ट्रीम फिल्म ‘प्लेगर्ल्स’ के बाद रातोंरात मशहूर हो गई थीं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता भी दिखी थीं.

खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के एक छोटे-से शहर तीर्थहल्ली में हो रही है. फिल्म में ऋचा शकीला की लाइफ से जुड़ी कई घटनाओं को पर्दे पर निभाती दिखेंगी.केरल की रहने वाली शकीला ने अपने सिने करियर के दौरान तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में कई एडल्ट फिल्मों में काम किया.

बता दें कि शकीला की लाइफ पर बॉलीवुड में भी फिल्में बन चुकी हैं. जिसका नाम डर्टी पिक्चर था. शकीला के किरदार को विद्या बालन ने निभाया था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शकीला ने बताया था कि उनकी मां ने ही 17 साल की उम्र में उन्हें प्रोस्टिट्यूशन में ढकेला था.

Source : News Nation Bureau

Richa Chadha shakeela Biopic of porn star Shakeela Porn Star
      
Advertisment