इस डेट को रिलीज होगी 'दासदेव', दिखेगा रिचा चड्ढा और अदिति का हॉट अवतार

फिल्मकार सुधीर मिश्रा की फिल्म 'दास देव' अब 27 अप्रैल को रिलीज होगी।

फिल्मकार सुधीर मिश्रा की फिल्म 'दास देव' अब 27 अप्रैल को रिलीज होगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इस डेट को रिलीज होगी 'दासदेव', दिखेगा रिचा चड्ढा और अदिति का हॉट अवतार

फिल्मकार सुधीर मिश्रा की फिल्म 'दास देव' अब 27 अप्रैल को रिलीज होगी। इस दिन किसी और फिल्म के रिलीज नहीं होने से इसके निर्माता खुश हैं। 

Advertisment

पहले यह फिल्म फरवरी में रिलीज होने वाली थी। फिर 23 मार्च की तारीख तय हुई और इसके बाद 20 अप्रैल की। अब इसे 27 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला किया गया है।

'सप्तऋषि सिनेविजन' के निर्माता संजीव कुमार ने कहा,'मुझे अपने रिलीज सहयोगियों, प्रस्तोताओं और वितरकों पर विश्वास है। मुझे विश्वास है कि उन्होंने अच्छा काम किया है। अब फिल्म की कई फिल्मों से टकराहट नहीं होगी और हर निर्माता की तरह मेरा भी सपना है कि मेरी फिल्म खूब चले।'

'दास देव' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है

बोल्ड सीन्स और डायलॉग से भरपूर इस ट्रेलर में अभिनेताओं के दमदार अभिनय की एक झलक है इस फिल्म में राहुल भट्ट, ऋचा चड्ढा 'पारो' और अदिति राव हैदरी चंद्रमुखी के रोल में है। वहीं अनुराग कश्यप, सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स भी दमदार रोल में है।

फिल्म में अदिति और ऋचा बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगी।

यह फिल्म पुरानी 'देवदास' से बिलकुल अलग होगी फिल्म की कहानी पहले की 'देवदास' जैसी रोमांटिक नहीं है बल्कि 'दास देव' में पॉलिटिकल बैकड्रॉप, बोल्डनेस और एक्शन की भरमार है

इसे भी पढ़ें: 'फुकरे रिटर्न्स' एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा महिलाओं के बेहतर किरदार से बॉलीवुड में होगा असली नारीवाद

Source : News Nation Bureau

Richa Chadha daas dev release date daasdev daas dev
Advertisment