बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के बाद अब एक्ट्रेस रिचा चड्ढा भी स्वाइन फ्लू का शिकार हो गई हैं। वह पिछले तीन दिनों से खराब सेहत की वजह से परेशान हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिचा चड्ढा अपना इलाज करा रही हैं। रिचा गैंग्स ऑफ वासेपुर और मसान जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ आमिर और किरण भी घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। आमिर की टीम ने बताया कि उनकी वजह से ही किरण को भी स्वाइन फ्लू हुआ है।
दरअसल आमिर को पुणे में 'सत्यमेव जयते कप अवॉर्ड्स' के कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वह स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: आमिर खान स्वाइन फ्लू की चपेट में, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खुद किया खुलासा, सभी कार्यक्रम किए रद्द
आमिर ने कहा कि वह ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जो बहुत जल्दी फैलती है। वह नहीं चाहते हैं कि किसी और को भी यह बीमारी हो, इसलिए उन्होंने अपने सभी प्रोग्राम कैंसिल कर दिए हैं।
पिछले कुछ महीने में महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आ चुके हैं। देश में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू की वजह से करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: जयराम बोले, कांग्रेस में गंभीर संकट, नहीं बदले तो अप्रासंगिक हो जाएंगे
Source : News Nation Bureau