'रिबन' की स्क्रीनिंग पर ऋतिक रोशन ने बताया, कल्कि कोचलिन के हैं फैन

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में ऋतिक के अलावा, सुमित व्यास, पकंज त्रिपाठी और असलन गोनी जैसे सितारे शामिल थे।

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में ऋतिक के अलावा, सुमित व्यास, पकंज त्रिपाठी और असलन गोनी जैसे सितारे शामिल थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'रिबन' की स्क्रीनिंग पर ऋतिक रोशन ने बताया, कल्कि कोचलिन के हैं फैन

ऋतिक रोशन और कल्कि कोचलीन (फाइल फोटो)

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के साथ फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में साथ काम कर चुके अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि वह कल्कि के फैन हैं।

Advertisment

ऋतिक गुरुवार को कल्कि की नई फिल्म 'रिबन' की विशेष स्क्रीनिंग में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं कल्कि के काम का बड़ा प्रशंसक हूं और उनकी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित था क्योंकि वह अच्छा काम करती हैं।'

अभिनेत्री के रूप में कल्कि के बारे में पूछे जाने पर ऋतिक ने कहा, 'कल्कि का अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व है। वह एक विचारक है और अपनी समझ से काम करती हैं। जिस तरह वह दृश्यों की व्याख्या करती हैं, मुझे पसंद है क्योंकि मैं उनके साथ काम कर चुका हूं।'

43 साल के एक्टर ने आगे कहा, 'जितना उनसे पूछा जाता है उससे अधिक बताती हैं, इसलिए उन्हें देखना और इस तरह के कलाकार के साथ काम करना पसंद है।'

ये भी पढ़ें: 'गोलमाल अगेन' के बाद अब फिल्मों से ब्रेक लेंगी तब्बू?

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में ऋतिक के अलावा, सुमित व्यास, पकंज त्रिपाठी और असलन गोनी जैसे सितारे शामिल थे। 'रिबन' में मुख्य भूमिका निभा रहीं कल्कि ने फिल्म की सकारात्मक समीक्षकाओं पर खुशी जाहिर की।

33 साल की कल्कि ने कहा, 'यह बहुत अच्छा है कि फिल्म को अच्छी समीक्षाएं मिल रही हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और लोग फिल्म की कहानी और हमारे प्रदर्शन की सराहना करेंगे।'

बता दें कि 'रिबन' 3 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। इसमें कल्कि के अलावा सुमित व्यास अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'रिबन' की टक्कर सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'इत्तेफाक' से है।

ये भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान की सेहत बिगड़ी

Source : IANS

Hrithik Roshan kalki koechlin Sumeet vyas ribbon
Advertisment