MeToo अभियान से मिली महिलाओं को आवाज: रिया कपूर

'Mee Too' अभियान महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था

'Mee Too' अभियान महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
MeToo अभियान से मिली महिलाओं को आवाज: रिया कपूर

फिल्मकार रिया कपूर (फाइल फोटो)

फिल्मकार रिया कपूर (Rhea Kapoor) का कहना है कि बॉलीवुड में 'मी टू' अभियान महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था और अब फिल्म जगत में बहुत से मुखर लोग हैं. रिया ने मीडिया को बताया, 'यहां (फिल्म जगत में) बहुत से मुखर लोग हैं..लोग अपनी आवाज को तलाशना सीख रहे हैं. हम यह जानने के लिए उठ खड़े हुए हैं कि जो भी हम सोचते और कहते हैं उसका मूल्य है..इसलिए मुझे लगता है कि यहां बहुत से लोग हैं जो अपनी आवाज को तलाश चुके हैं और बोलने में पर्याप्त रूप से सशक्त हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया ने इस फिल्म के लिए कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, 'Mee Too' अभियान महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था और पुरुषों के लिए उनकी आवाज को समझना उनका समर्थन करेगा. 32 वर्षीय निर्माता ने कहा कि मुखर होने के लिए जिम्मेदार होना भी बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें- क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय, सोशल मीडिया Viral पर इस फोटो ने दी खबर को हवा

रिया अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम के. आहूजा व हर्षवर्धन कपूर की बहन हैं. उन्होंने 2010 में 'आयशा' के साथ बतौर फिल्म निर्माता के रूप में अपना सफर शुरू किया था और बाद में उन्होंने 'खूबसूरत' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों का निर्माण किया.

Source : IANS

Mee too Rhea Kapoor rhea kapoor brand film producer Rhea Kapoor Riya Kapoor
Advertisment