Rhea Chakraborty ने छोड़ी एक्टिंग, फिर कैसे कमा रहीं पैसा? एक्ट्रेस बोलीं- काला जादू...

रिया चक्रवर्ती ने बताया कि अब वो फिल्मों में एक्टिंग नहीं करती हैं. उन्होंने बताया कि बिना फिल्मों के वो पैसा कैसे कमा रही हैं.

रिया चक्रवर्ती ने बताया कि अब वो फिल्मों में एक्टिंग नहीं करती हैं. उन्होंने बताया कि बिना फिल्मों के वो पैसा कैसे कमा रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rhea

Rhea ( Photo Credit : Social Media)

Rhea Chakraborty Earning: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपना नया पॉडकास्ट चैप्टर 2 लॉन्च किया. इस दौरान रिया ने खुलासा किया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कैसे उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया. उनको ना काम मिल रहा है और न इज्जत तो वो पैसा कैसे कमा पा रही हैं? उनके शो के पहले एपिसोड में गेस्ट सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) रही. सुष्मिता सेन से बातचीत के दौरान रिया ने अपनी जिंदगी में एक फेज के दौरान हुईआ चीजों को झेलने के बारे में बात की. 

कैसे कमाई करती हैं रिया?

Advertisment

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में एक फेज के दौरान बहुत कुछ झेल चुकी हूं. जबकि हर कोई इसके बारे में जानने का दिखावा करता है. लेकिन असल में कोई नहीं जानता कि क्या हुआ था'? इतना सब फेस करने बाद मैं ये महसूस करती हूं कि ये मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा है, जिसे मैं उन सभी के साथ जीना चाहती हैं जो उन ब्लैक डेज में मेरे साथ बने रहे.' रिया ने ये भी बताया कि लोगों को इस बात में बहुत इंटरेस्ट है कि वे इनकम के लिए क्या करती हैं? क्योंकि अब वे फिल्मों में तो नजर आती नहीं. रिया ने बताया कि- 'फिल्मों से मैं दूर हूं. मैं और चीजें कर रही हूं. मैं मोटिवेशनल स्पीकिंग कर रही हूं. और इसी के हवाले से मैं पैसा कमा रही हूं. मेरे पॉडकास्ट का नाम मेरी लाइफ से इंस्पायर्ड है.'

मैं 'काला जादू' करती हूं- रिया

रिया ने आगे कहा कि- 'लोग मुझसे नहीं बल्कि मेरी शख्सियत से नफरत करते थे.'रिया ने मजाक में कहा कि- 'मेरे पास जिम, एयरपोर्ट और बाकी जगहों पर जाने की शक्ति है, क्योंकि लोगों को लगता है कि मैं 'काला जादू' करती हूं. लोगों ने मुझे 'चुड़ैल' का टैग दिया था. जबकि उस भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे, जो ये मानते थे कि मैं मजबूत और साहसी हूं. इसलिए अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आपसे नफरत करता है या कौन आपसे प्यार.जो लोग मझे जानते हैं वो समझते हैं कि मैं कैसी हूं'

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Rhea Chakraborty Earnings बॉलीवुड न्यूज Entertainment News in Hindi rhea-chakraborty Sushant Singh Rajput मनोरंजन की खबरें Susmita sen Rhea Chakraborty Black Magic Rhea Chakraborty left Acting Bollywood News
Advertisment