logo-image

रिया चक्रवर्ती के वकील ने NCB की जांच पर उठाए सवाल, कही ये बात

सतीश मानशिंदे का कहना है कि एनसीबी (NCB) के पास मामले की जांच करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है, क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करना था

Updated on: 29 Sep 2020, 05:41 PM

नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील ने सतीश मानशिंदे ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जांच अधिकार पर भी सवाल उठाया है. सतीश मानशिंदे का कहना है कि एनसीबी (NCB) के पास मामले की जांच करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है, क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करना था. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सुशांत की मौत से जुड़े सभी मामलों की सीबीआई (CBI) जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: देवी दुर्गा के रूप में नुसरत जहां ने फोटोशूट कराया तो मिली जान से मारने की धमकी

आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)और उनके भाई शौविक की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. वहीं रिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए, एनसीबी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो सुशांत मामले की जांच करेगा, यदि दिवंगत अभिनेता की मौत और अप्राकृतिक मृत्यु की आसपास की परिस्थितियों पर कोई नया मामला दर्ज किया जाता है, लेकिन यह (निर्देश) एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत दर्ज (ड्रग्स) मामलों से संबंधित नहीं है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपने पहले के रुख को दोहराया कि रिया 'ड्रग सिंडिकेट की एक सक्रिय सदस्य है जो हाई सोसाइटी की हस्तियों और ड्रग सप्लायर्स से जुड़ा है.' इसके अलावा ड्रग्स की खरीद और वित्तपोषण में भी वह शामिल रहीं जो एनसीबी द्वारा दर्ज किए गए उनके बयान में पता चला था.

यह भी पढ़ें: 'कच्चे धागे' से बुना सारा-सैफ का रिश्ता, मुसीबत में छोड़ तैमूर संग दिल्ली रवाना

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपने हलफनामे में रिया की जमानत की अर्जी का विरोध करते हुए कहा, 'वर्तमान याचिकाकर्ता (रिया) ड्रग्स की आपूर्ति श्रृंखला की एक प्रमुख सदस्य हैं और प्रमुख रूप से वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्रग्स खरीद के लिए व्यवस्था, वित्तीय प्रबंधन भी करती थीं.'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है. जांच के दौरान ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत जैसी एक्ट्रेस के भी नाम आए हैं