Sushant Case LIVE: सुशांत केस से लेना-देना नहीं : गौरव आर्या

रिया चक्रवर्ती के साथ सीबीआई ने DRDO गेस्ट हाउस में करीब 7 घंटे पूछताछ की थी. रिया से सुशांत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर पूछताछ हुई. रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस की सुरक्षा में DRDO गई और अपने घर वापस आई थीं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Riya Chakraborty

रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुशांत केस में सीबीआई जांच का आज 10वां दिन है. सीबीआई इस केस में तेजी से आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने शनिवार को रिया चक्रवर्ती से करीब 7 घंटे तक पूछताछ किया था. CBI रिया से सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर पूछताछ हुई. अभी तक रिया से 17 घंटों की बातचीत हो चुकी है और आज एक बार फिर रिया चक्रवर्ती से सीबीआई DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ करेगी.

  • Aug 30, 2020 14:25 IST

    गौरव आर्या से कल CBI करेगी पूछताछ

    गौरव आर्या ने बयान दिया कि उनका सुशांत केस से कुछ लेना देना नहीं है. गौरव सीबीआई की पूछताछ में शामिल होने के लिए गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.



  • Aug 30, 2020 12:31 IST

    सुशांत की बहन के कहने पर पंखे से नीचे उतारा- सिद्धार्थ पिठानी

    सिद्धार्थ पिठानी ने अपने बयान में बताया था कि 14 जून को जब उसने सुशांत को पंखे से लटके देखा था, उस वक़्त उसने मीतू को फ़ोन किया था. मीतू और उसके पति के कहने पर ही उसने सुशांत को नीचे उतारा था.



  • Advertisment
  • Aug 30, 2020 12:01 IST

    मीतू सिंह से कल सीबीआई करेगी पूछताछ

    सुशांत  सिंह सुसाइड केस में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई लगातार संदिग्धों और गवाहों से पूछताछ कर रही है. कल सीबीआई सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ करेगी.



  • Aug 30, 2020 11:31 IST

    CBI ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू की

    रिया चक्रवर्ती से सीबीआई DRDO हाउस में पूछताछ शुरू दिया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई रिया के भाई शोविक से भी पूछताछ कर रही है.



  • Aug 30, 2020 10:35 IST

    DRDO गेस्ट हाउस पहुंची रिया

    सुशांत केस में सीबीआई की पूछताछ रिया से लगातार जारी है. सीबीआई रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ करेगी.



  • Aug 30, 2020 10:29 IST

    रिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस

    मुंबई पुलिस की टीम रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची है. पुलिस रिया को घर से DRDO हाउस में ले जा रही है, जहां CBI की टीम रुकी हुई है.



sushant-diary sushan-singh-case सुशांत-सिंह-राजपूत-केस riya-chkraborty cbi sushant-news सीबीआई-जांच
      
Advertisment