New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/07/sushant-suicide-sc-80.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत ( Photo Credit : फाइल फोटो)
सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और पूछताछ की. रिया से सीबीआई की पूछताछ करीब 10 घंटों तक चली. शनिवार को भी CBI इस मामले में रिया से पूछताछ करेगी. सीबीआई के तीन और अधिकारी डीआरडीओ के दफ्तर पहुंच चुके हैं. अब कुल मिलाकर 6 अधिकारी डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में मौजूद हैं. शुक्रवार को सीबीआई की तीन टीमों ने रिया पूछताछ की है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही थी. जबकि दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की. वहीं तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक को ग्रिल किया. रिया के अलावा ज्यादातर लोग इस मामले में संदिग्ध या गवाह हैं.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
sushant-news
cbi-inquiry
sushant-singh-case
riya-chkraborty
सुशांत सिंह राजपूत केस
सुशांत सिंह सुसाइड केस
सुशांत सिंह केस लाइव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us