/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/19/rhea-99.jpg)
रिया चक्रवर्ती ( Photo Credit : Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांस सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर दो लोगों के ऊपर शिकायत दर्ज करवाई गई है. रिया चक्रवर्ती का आरोप है कि ये दोनो शख्स उसे इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेज रहे थे और धमकी दे रहे थे. मुंबई जोन 9 के डीसीपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ संटाक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.
On the complaint of actor Rhea Chakraborty, an offence has been registered at Santacruz Police Station against two Instagram account holders for sending obscene messages and threatening her: Abhishek Trimukhe, DCP Zone 9, Mumbai. (file pic) pic.twitter.com/UXOrvG1NJW
— ANI (@ANI) July 19, 2020
हाल ही में रिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्हें एक शख्स के साथ चैट का स्क्रीन शॉट शेयर किया था. इस चैट में इस शख्स ने रिया को धमकी दी थी और कहा था कि अगर रिया ने सुसाइड नहीं किया तो वो उसका रेप करवाएगा और उसेमरवाएगा. रिया ने इस चैट को शेयर करते हुए लिखा, मुझे लालची कहा गया, मैं चुप रही, मुझे खूनी कहा गया, मैं चुप रही. मैं शर्म से झुकी हुई थी लेकिन मैं चुप रही. लेकिन मेरी चुप्पी ने आपको ये हक कैसे दे दिया कि आप मुझे कह सको की आप मेरा रेप करवाओगे और मुझे मरवाओगे. इसी के साथ उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस को भी की थी.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस अब तक बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. शनिवार को इस मामले में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के बयान दर्ज किए गए हैं. वर्सोवा पुलिस स्टेशन आदित्य चोपड़ा से करीब 3 घंटे तक पूछकात कर उनके बयान दर्ज किए गए. इससे पहले पुलिस ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया था.
इस केस में अब तक मुंबई पुलिस करीब 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद की खबरें छाई हुई हैं. नेपोटिज्म को लेकर सलमान खान (Salman Khan) करण जौहर, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजान, एकता कपूर समेत कई फिल्ममेकर को ट्रोल किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau