मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने मंगलवार को कहा कि एस.एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली : द कॉन्क्लूजन' अधिकतर फिल्मकारों को नौसिखिया जैसा महसूस कराएगी।
राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा मानना है कि राजामौली की 'बाहुबली' देश के बाकी सभी फिल्मकारों को नौसिखिया धारावाहिक निर्देशक जैसा महसूस कराएगी।'
'बाहुबली' का दूसरा भाग शुक्रवार, 28 अप्रैल को रिलीज होगा।
इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले देश की सबसे धमाकेदार फिल्म के 10 सस्पेंस से उठा पर्दा! आप भी पढ़ें
फिल्म में दिखाया जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, जो पिछले दो वर्ष से एक बड़ा सवाल बना हुआ है। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इसे भी पढ़ें: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? ये 6 मजेदार जवाब आपको हंसा हंसाकर कर देंगे लोटपोट
इस बीच, वर्मा फिलहाल 'सरकार 3' की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS