उर्वशी रौतेला (फाइल फोटो)
हेट स्टोरी सीरीज की चौथी फिल्म 'हेट स्टोरी 4' की रिलीज डेट तय हो चुकी है। फिल्म में इस बार ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नजर आने वाली हैं। उर्वशी ने शनिवार को फिल्म के रिलीज की जानकारी खुद ट्वीट करके दी।
उर्वशी ने लिखा, 'इस बार नफरत और भयानक होगी। 'हेट स्टोरी 4' 2 मार्च 2018 को रिलीज हो रही है।'
बता दें कि पंजाबी फिल्मों जैसे 'डैडी कूल मुंडे फूल' और 'टाइगर' में काम कर चुकीं ईशाना ढिल्लों 'हेट स्टोरी 4' से बॉलिवुड में अपना डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में टीवी के जाने माने एक्टर करण वाही और गुरमीत चौधरी भी काम करते देखे जाएंगे।
#HATESTORY4 will be back darker than ever !!!
releases 02.03.18
2nd March 2018 ✨🙏🏻❣️ #love#you#allpic.twitter.com/1JwG2U68JV— URVASHI RAUTELA (@URautelaForever) October 14, 2017
अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म को विशाल पांड्या डायरेक्ट करेंगे।और इसे जानीमानी कंपनी टीसीरीज प्रोड्यूस कर रही है।
Hate will be back, darker than ever. Urvashi Rautela in #HateStoryIV, directed by Vishal Pandya. Produced by TSeries. 2 March 2018 release. pic.twitter.com/xXjkJ5BG6r
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2017
उर्वशी की बात करें तो इस फिल्म में वो लीड रोल में हैं। उर्वशी फिल्म में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं। उनका फर्स्ट लुक जारी किया जा चूका है। ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद उर्वशी ने अपना करियर सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से शुरू किया था।
2016 में उर्वशी सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में दिखायी दीं। ग्रेट ग्रैंड मस्ती में उनका किरदार एक भूतनी का था। इसी साल रिलीज हुई काबिल में उर्वशी एक आइटम सांग में नजर आई थी।
आमिर खान और अजय देवगन की टक्कर, क्या कहा दोनो स्टार्स ने
Bigg Boss 11: इस बार किस पर फूटेगा सलमान का गुस्सा?
Source : News Nation Bureau