The Vaccine War: फिल्म द वैक्सीन वॉर को मिली ऑस्कर एकेडमी से अच्छी खबर, मिला ये बड़ा सम्मान

विवेक रंजन अग्रिहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर को भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा हो, फिल्म अपनी कमाई बढ़ाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रही है, लेकिन इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद फिल्म को ऑस्कर अकादमी से रिक्वेस्ट लेटर मिला.

विवेक रंजन अग्रिहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर को भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा हो, फिल्म अपनी कमाई बढ़ाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रही है, लेकिन इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद फिल्म को ऑस्कर अकादमी से रिक्वेस्ट लेटर मिला.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
The Vaccine War

The Vaccine War( Photo Credit : File photo)

बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक रंजन अग्रिहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर को भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा हो, फिल्म अपनी कमाई बढ़ाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रही है, लेकिन इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद फिल्म को ऑस्कर अकादमी से रिक्वेस्ट लेटर भेजा गया है. निर्देशक-लेखक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खुलासा किया है कि द वैक्सीन वॉर की स्क्रिप्ट जल्द ही ऑस्कर लाइब्रेरी के परमानेंट मेन कलेक्शन का हिस्सा होगी. डायरेक्टर ने अकादमी से की तरफ से मिले मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया.

Advertisment

स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विवेक ने ट्विटर पर लिखा, मुझे गर्व है कि द वैक्सीन वॉर की स्क्रिप्ट को ऑस्कर एकेडमी की लाइब्रेरी में कलेक्शन में रखने के लिए इंवाइट किया गया है. मुझे ख़ुशी है कि सैकड़ों सालों तक, अधिक से अधिक गंभीर लोग भारतीय सुपरहीरोज की इस महान कहानी को पढ़ेंगे.

डायरेक्टर अग्रिहोत्री ने शेयर किया अकादमी का मेल

3 अक्टूबर को ईमेल में, अकादमी के मैनेजमेंट लाइब्रेरियन ने लिखा, हम यहां अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में परमानेंट कोर कलेक्शन के लिए द वैक्सीन वॉर की एक कॉपी को रखने में इंटरेस्ट रखते हैं. हमारा कोर कलेक्शन सिर्फ पढ़ने के लिए रखा जाता है. स्क्रिप्ट कभी भी रूम से प्रसारित नहीं होती हैं और किसी भी प्रकार की कॉपी बनाने के लिए सख्त वर्जित है.हम एक रिसर्च लाइब्रेरी है , जहां स्टूडेंट पढ़ने के लिए आते हैं. जो हर किसी के खुला है. 

कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले साइंटिस्ट की कहानी है

वैक्सीन वॉर सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे मिली-जुली समीक्षा मिली. फिल्म में नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी और राइमा सेन मुख्य भूमिका में हैं। जहां नाना, सप्तमी और पल्लवी फिल्म में वैज्ञानिकों की भूमिका निभाते हैं, वहीं राइमा एक पत्रकार की भूमिका निभाती हैं. फिल्म में अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है जिसमें निवेदिता भट्टाचार्य और मोहन कपूर भी हैं. यह फिल्म उन भारतीय वैज्ञानिकों की जीत के बारे में है जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी.

Source : News Nation Bureau

Raima SenThe Vaccine War The Vaccine War teaser The Vaccine War Cast The Vaccine War द वैक्सीन वॉर ऑस्कर फिल्म द वैक्सीन वॉर Vivek Ranjan Agrihotri विवेक रंजन अग्रिहोत्री the vaccine war Acadmic request the vaccine war Oscar The Vaccine War release date
Advertisment