logo-image

Republic Day 2021 - देशभक्ति से ओत-प्रोत ये 10 गाने

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के खास अवसर पर देश के तमाम शहरों में भव्य परेड के आयोजन किया जाता है.

Updated on: 26 Jan 2021, 09:59 AM

नई दिल्ली:

Republic Day Special Top 10 Songs: देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर भारतीय के लिए यह दिन बहुत खास होता है. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के खास अवसर पर देश के तमाम शहरों में भव्य परेड के आयोजन किया जाता है. दिल्ली में भी भव्य परेड निकलती है तो वहीं लोग देशभक्ति के गाने सुनते हैं. यहां देखिए बॉलीवुड के वो गाने, जिनको सुनकर सभी को उन शहीदों की याद ताजा हो जाएगी जिनकी बदौलत यह दिन हम लोगों को नसीब हुआ है..

गाना- मेरा रंग दे बसंती चोला

सबसे पहले बात शहीद-ए-आजम भगत सिंह की. उनके चरित्र पर फिल्माया गया गाना  'मेरा रंग दे बसंती चोला' गाना कभी न कभी सभी ने गुनगुनाया होगा. यह गाना सुनकर लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा जाग उठता है.

गाना- जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया

गाना- ऐ मेरे वतन के लोगों

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाए गाने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को सुनकर किसी भी देशवासी की आंखे नम हो जाती हैं.

गाना- दिल दिया है जान भी देंगे

सुभाष घई की फिल्म 'कर्मा' का गाना 'दिल दिया है जान भी देंगे' ऐसा गाना है जिसे सुनकर हर देशवासी के दिल में देश के लिए मर मिटने का भाव जाग जाता है.

गाना- रंग दे बसंती

देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'रंग दे बसंती (2006)' का टाइटल सॉन्ग आज भी लोगों की पहली पसंद है.

गाना- जिंदगी मौत न बन जाए

1999 में आई आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' का गाना ये लोगों के दिलों में है.

गाना- ये जो देश है मेरा स्वदेश मेरा

​स्वेदश फिल्म में ए आर रहमान की आवाज में गाया का यह गाना दिलों में उतरने और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए काफी है.

गाना- ऐसा देश है मेरा

SRK शाहरुख खान की फिल्म 'वीर-जारा' का यह गाना हमें अपनी मिट्टी की खुशबू का एहसास दिलाता है.

गाना- सुनो गौर से दुनिया वालों

Salman Khan ​सलमान खान और Sanjay Dutt संजय दत्त पर फिल्माया यह गाना आज भी देशभक्ति के गीतों में अपनी अलग पहचान रखता है.

गाना- देश मेरे देश मेरे जान है तू

THE LEGEND OF BHAGAT SINGH 'द लिजेंड ऑफ भगत सिंह' का यह गाना उन क्रांतिकारियों की याद दिलाता है जो भारत मां को बस आजाद देखना चाहते थे और उसके लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार थे.