Katrina Kaif से सुंदर हिरोइन मिली तो दूसरी शादी करेंगे विक्की कौशल!

विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की प्रमोशन में जुट गए हैं.

विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की प्रमोशन में जुट गए हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
vicky kaushal katrina kaif

विक्की कौशल कटरीना कैफ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की प्रमोशन में जुट गए हैं. हाल में फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था और अब दोनों ने प्रमोशन की कमान संभाल ली है. हाल में एक इसी से जुड़ा एक इवेंट हुआ. इस इवेंट का सेटअप थोड़ा सा अलग था. शायद यह फिल्म की थीम पर था. जैसा कि आप देख सकते हैं....कोर्ट में दिखने वाला एक कटघरा था और उसमें शादी वाली एक कुर्सी लगाई गई थी. कटघरे पर लिखा था 'हैप्पिली डिवोर्स्ड'. ऐसा लग रहा है कि फिल्म कुछ इसी तरह की कहानी लेकर आ रही है. अब लीड पेयर की बात करें तो सारा अली खान को शादी का कोई एक्सपीरियंस नहीं है लेकिन विक्की कौशल शादीशुदा हैं और खुशी खुशी एक साल बिता चुके हैं..ऐसे में शादी से जुड़े चटपटे और तीखे सवाल तो होने ही थे.

कटरीना को छोड़ेंगे विक्की !

Advertisment

अभी इवेंट शुरू ही हुआ था...सवाल जवाबों के सिलसिले शुरू होने ही लगे थे कि इतने में एक शख्स ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि माहौल में सन्नाटा पसर गया और विक्की की तो बोलती ही बंद हो गई. यह शख्स रिपोर्टर था या पैपराजी टीम का कोई सदस्य ये तो नहीं मालूम लेकिन सवाल बड़ा ही विस्फोटक था. इस शख्स ने पूछा, विक्की भाई कहते हैं शादी सात जन्म का रिश्ता होती है...आगर कोई कटरीना से सुंदर हिरोइन मिलेगी तो शादी करोगे क्या ? सवाल सुनते ही विक्की तो जैसे ब्लैंक ही हो गए. उन्होंने हंसते हुए चेहरा नीचे कर लिया. शायद समझ ही नहीं पाए कि ऐसा क्या कम बैक दिया जाए कि ये सवाल ही ठंडा पड़ जाए.

अभी विक्की कुछ सोच ही रहे थे कि इतने में क्राउड में मौजूद एक महिला बोली 'पिटवाओगे क्या'...विक्की ने उसी की बात पकड़ते हुए कहा, अरे भाई कैसे टेढ़े सवाल करते हो. पिटवाओगे क्या ? मुझे अभी शाम को घर भी जाना है. मैं बच्चा हूं अभी..ऐसे कैसे सवाल करते हो. विक्की का जवाब सुनकर सभी हंस पड़े और विक्की को सैल्यूट-सैल्यूट कहने लगे.

Katrina Kaif Vicky Kaushal
Advertisment