माधुरी दीक्षित को निर्देशित करेंगी रेणुका शहाणे, कही ये बात

रेणुका शहाणे (Renuka Shahane), माधुरी का निर्देशन करने को लेकर उत्साहित हैं. दोनों ने बॉलीवुड की 1994 हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन .' और मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' (2018) में साथ काम किया है

रेणुका शहाणे (Renuka Shahane), माधुरी का निर्देशन करने को लेकर उत्साहित हैं. दोनों ने बॉलीवुड की 1994 हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन .' और मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' (2018) में साथ काम किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Madhuri Dixit

रेणुका शहाणे( Photo Credit : फोटो- IANS)

अभिनेत्री-निर्देशक रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) का कहना है कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ काम करना उनके लिए एक सपने जैसा है. रेणुका शहाणे (Renuka Shahane), माधुरी का निर्देशन करने को लेकर उत्साहित हैं. दोनों ने बॉलीवुड की 1994 हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन .' और मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' (2018) में साथ काम किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्ती की झलक भी दी है. उदाहरण के लिए, माधुरी ने रेणुका के हालिया निर्देशन 'त्रिभंगा' के लॉन्च के दौरान ट्विटर पर शुभकामनाएं दी थीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कृति खरबंदा ने जिम में बहाया पसीना, शेयर किया वर्कआउट Video

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास एक और परियोजना है, रेणुका ने मीडिया को बताया, 'माधुरी के साथ काम करना एक सपने की तरह है. वह उन सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने कभी काम किया है, और वह इतनी अच्छी इंसान हैं.'

यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट ने बेटी का रखा ये नाम, एक्ट्रेस ने शेयर की लाडली की पहली Photo

रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने कहा, 'मुझे अभी भी लगता है कि उनकी अधिकांश प्रतिभा अभी भी टैप नहीं की गई है. मैंने हमेशा उन्हें एक दिन निर्देशित करने के सपना देखा है. मेरे दिमाग में कई विचार बन रहे हैं. लेकिन एक बार स्क्रिप्ट बनने के बाद, और मुझे लगता है कि मैं उनसे संपर्क करने के लायक हूं, तो मैं निश्चित रूप से उससे संपर्क करूंगी.'

Source : IANS

Madhuri Dixit Renuka Shahane
Advertisment