मुंबई: सरकार के खिलाफ बोलने पर बीच में रोका गया अमोल पालेकर का भाषण, देखें Video

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) को शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल, उन्हें केंद्र सरकार की आलोचना करने पर अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. यही नहीं, उन्हें अपनी स्पीच जल्दी खत्म करने के लिए भी कहा गया.

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) को शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल, उन्हें केंद्र सरकार की आलोचना करने पर अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. यही नहीं, उन्हें अपनी स्पीच जल्दी खत्म करने के लिए भी कहा गया.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मुंबई: सरकार के खिलाफ बोलने पर बीच में रोका गया अमोल पालेकर का भाषण, देखें Video

अमोल पालेकर (फाइल फोटो)

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) को शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल, उन्हें केंद्र सरकार की आलोचना करने पर अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. यही नहीं, उन्हें अपनी स्पीच जल्दी खत्म करने के लिए भी कहा गया.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, अभिनेता अमोल पालेकर नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने जैसे ही अपने भाषण में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के एक फैसले की आलोचना करना शुरू किया, वैसे ही कार्यक्रम के मॉडरेटर ने उन्हें बोलने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें: इन लेटेस्ट Photos में देखें कितना ग्लैमरस हो गया है सपना चौधरी अंदाज

इसके बाद पालेकर ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि कोई मेरा भाषण कैसे रोक सकता है! फिर वह भाषण अधूरा छोड़कर बैठ गए.

बता दें कि अमोल पालेकर ने एक अभिनेता के तौर पर 'घरौंदा', 'श्रीमान-श्रीमति', 'गोलमाल' और 'नरम गरम' जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है. वह कई हिंदी और मराठी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Amol Palekar
Advertisment