New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/13/sridev-collarge-96.jpg)
श्रीदेवी (इंस्टाग्राम)
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आज 55वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। इसी साल 24 फरवरी को 54 साल की उम्र में दुबई में अचानक उनका निधन हो गया था। वह पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं। इस खबर से बॉलीवुड समेत पूरा देश हैरान रह गया था। भले ही वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी तमाम यादें सभी के दिलों में ताजा हैं।
Advertisment
ये भी पढ़ें: 'GOLD': पहला गोल्ड मिलने पर कैसा होता है फील, सचिन तेंदुलकर से सानिया मिर्जा तक ने शेयर किया 'Feeling of Gold'
Source : News Nation Bureau