'कबीर सिंह' को लेकर शाहिद कपूर ने किया खुलासा, कहा- रीमेकिंग तनावपूर्ण..

विजय देवेराकोंडा अभिनीत 'अर्जुन रेड्डी' 2017 में रिलीज हुई थी.

विजय देवेराकोंडा अभिनीत 'अर्जुन रेड्डी' 2017 में रिलीज हुई थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'कबीर सिंह' को लेकर शाहिद कपूर ने किया खुलासा, कहा- रीमेकिंग तनावपूर्ण..

तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'अर्जुन रेड्डी' के रीमेक 'कबीर सिंह' में नजर आने को तैयार अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि ऐसी फिल्मों का रीमेक बनाना तनावपूर्ण होता है जिसे दर्शक काफी पसंद कर चुके हों. शाहिद ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्डस 2019 में मंगलवार को यहां मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा समय बिता रहा हूं. 'कबीर सिंह' बहुत खास है और 'अर्जुन रेड्डी' अद्भुत फिल्म थी. इसका रीमेक बनाना बहुत तनावपूर्ण है, खासतौर पर जब इसे इतना पसंद किया जा चुका हो."

Advertisment
View this post on Instagram

💕

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

विजय देवेराकोंडा अभिनीत 'अर्जुन रेड्डी' 2017 में रिलीज हुई थी. शाहिद ने कहा कि शूटिंग का 70 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है. उनका कहना है कि यह एक प्रतिष्ठित फिल्म है.उन्होंने कहा, "मैं चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं. यह 21 जून को रिलीज होगी. इसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं."

अपनी वेलेंटाइन डे की योजनाओं पर शाहिद ने कहा, "मीरा (मीरा राजपूत कपूर) और मैं खुद, दोनों बहुत सहज हैं. हम वही करते हैं जो हमें करना अच्छा लगता है." 'कबीर सिंह' में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगे. यह फिल्म संदीप वांगा द्वारा निर्देशित और लिखित है और सिने1 स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है.

Shahid Kapoor Remaking iconic film Kabir Singh
      
Advertisment