शाहरुख खान को मिलेगा यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार, 25 फरवरी को अवॉर्ड देंगी रेखा

पिछले दो दशकों से हिंदी फिल्म जगत का हिस्सा शाहरुख ने यश चोपड़ा की 'वीर-जारा', 'जब तक है जान', 'डर' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में काम किया है।

पिछले दो दशकों से हिंदी फिल्म जगत का हिस्सा शाहरुख ने यश चोपड़ा की 'वीर-जारा', 'जब तक है जान', 'डर' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में काम किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान को मिलेगा यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार, 25 फरवरी को अवॉर्ड देंगी रेखा

25 फरवरी को शाहरुख को अवॉर्ड देंगी रेखा (फाइल फोटो)

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव इस महीने के अंत में सुपरस्टार शाहरुख खान को यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की स्मृति में शुरू इस पुरस्कार समारोह के चौथे संस्करण के आयोजन में शाहरुख को सम्मानित किया जाएगा।

Advertisment

इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 25 फरवरी को होगा। सिनेमा जगत के कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए यह सम्मान प्रस्तुत किया जाता है। पिछले दो दशकों से हिंदी फिल्म जगत का हिस्सा शाहरुख ने यश चोपड़ा की 'वीर-जारा', 'जब तक है जान', 'डर' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: काम में व्यस्त रहना पसंद करते हैं शाहरुख खान

इस पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल में यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चौपड़ा के अलावा हेमा मालिनी, बोनी कपूर, अनिल कपूर, सिमी ग्रेवाल और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे सितारे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: विराट ने सबके सामने किया अनुष्का से अपने प्यार का इज़हार, अपनी वैलेंटाइन के लिए शेयर किया ये क्यूट मैसेज

Source : IANS

news in hind Rekha Shah Rukh Khan Yash Chopra Memorial Award
Advertisment