मखमली आवाज की मल्लिका भी हैं रेखा, आपने सुना 'मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो' सॉन्ग

फिलहाल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी.. एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'शानदार...वह शायद अमिताभ के बारे में सोच रही हैं.

फिलहाल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी.. एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'शानदार...वह शायद अमिताभ के बारे में सोच रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मखमली आवाज की मल्लिका भी हैं रेखा, आपने सुना 'मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो' सॉन्ग

रेखा

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) के लोग आज भी दीवाने हैं. अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा रेखा एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रेखा की मखमली आवाज की झलक देखने को मिल रही है.

Advertisment

दरअसल, रेखा का ये वीडियो बीबीसी का है. जिसमें इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे गाने को कहा. इसके बाद शर्माते हुए रेखा ने मेहंदी हसन का गज़ल 'मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो' गाती नजर आती हैं. फिलहाल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को अभिनेता अली फजल ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-'ऐसी सादगी और स्टारडम क्यों नहीं रही अब. मैं दस दफा भी इसको देखूं तो ये इंटरव्यू फीका नहीं पड़ता. ये रेखा जी का बीबीसी के साथ इंटरव्यू है. तलफ़्फ़ुज़ में क्लास है. मैं दरख्वास्त करता हूं अपने सारे फिल्मी दुनिया के दोस्तों से- सीखिए कुछ.'

फिलहाल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी.. एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'शानदार...वह शायद अमिताभ के बारे में सोच रही हैं.' एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'इस गाने के शब्द प्यार की ओर इशारा कर रहे हैं...अमिताभ.

बता दें कि दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में चेन्नई में हुआ था. रेखा (Rekha) ने 1966 में दक्षिण भारतीय फिल्म 'रंगुला रत्नम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. फिल्म 'रंगुला रत्नम' में वह बाल कलाकार थीं. 

Source : News Nation Bureau

Rekha Rekha Singing Video Rekha Amitabh
      
Advertisment