Hema Malini: 'क्या खूब लगती हो...' रेखा ने हेमा मालिनी के साथ जमकर लगाए ठुमके

इंस्टाग्राम पर एक फैनपेज द्वारा साझा किए गए वीडियो में रेखा इशारा करते हुए कहती हैं कि वह यह गाना हेमा को समर्पित करती हैं, जो 75 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Rekha and Hema Malini dance

Rekha and Hema Malini dance( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कल अपना 75 वां बर्थडे मनाया. उनकी बर्थडे पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से उनके दोस्त, फैमिली मेंबर सहित कई बडे़ सेलेब्स नजर आए. इसके साथ ही उनके बर्थडे नाइट से कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वीडियोज देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है ये बर्थडे पार्टी काफी धमाकेदार रही. वहीं पार्टी में चीज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा वो था रेखा और हेमा का डांस जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisment

सिंगर ने मंच पर गाया लाइव गाना

 वीडियो में रेखा (Rekha) और हेमा (Hema Malini) स्टेज पर क्या खूब लगती हो (Kya Khoob lagti ho) पर डांस करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर एक फैनपेज द्वारा साझा किए गए वीडियो में रेखा इशारा करते हुए कहती हैं कि वह यह गाना हेमा को समर्पित करती हैं, जो 75 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जहां हेमा ने लैवेंडर की भारी कढ़ाई वाली ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी, वहीं रेखा को एम्ब्राइडरी आइवरी साड़ी में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने सिग्नेचर ज्वैलरी और मेकअप लुक कैरी किया था. संगीत बजने के दौरान मंच पर उनके बीच थोड़ी बातचीत भी हुई. एक अन्य वीडियो में, हेमा को मंच पर अपने हिट गीत 'तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया' पर थिरकते देखा जा सकता है और एक सिंगर ने मंच पर लाइव गाना गाया. पार्टी उनके हिट नंबरों पर लाइव परफॉर्मेंस से जगमगा उठी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywoodirect (@bollywoodirect)

मथुरा में भी मिला सम्मान

हेमा के भव्य जन्मदिन समारोह में जया बच्चन, पद्मिनी कोल्हापुरे, जैकी श्रॉफ, जीतेंद्र, राकेश रोशन जैसे उनके फिल्मी सितारे भी शामिल हुए. सलमान खान, राजकुमार राव, विद्या बालन, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित और कई अन्य सहित यंग ब्रिगेड भी उपस्थित थी. इससे पहले दिन में, हेमा ने वीकेंड के दौरान मथुरा में अपने जन्मदिन समारोह की फोटो साझा की थीं. एक कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने की फोटो साझा करते हुए उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मथुरा में मेरा जन्मदिन समारोह था.''

Source : News Nation Bureau

Rekha Bollywood News in Hindi Hema Malini Film Entertainment News in Hindi Hema Malini Birthday Actress Hema Malini Hema Malini
      
Advertisment