/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/25/rekhainsaree-58.jpg)
रेखा (फाइल फोटो)
'एवरग्रीन ब्यूटी' रेखा (Rekha) जिस पार्टी में जाती हैं, वहां अपनी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस से महफिल लूट लेती हैं. 64 साल की रेखा की खूबसूरती आज भी बरकरार है. वहीं, उनकी साड़ी स्टाइल से सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं, बल्कि दीपिका पादुकोण समेत कई अभिनेत्रियां इंस्पायर्ड हैं. आप भी रेखा का स्टाइल कॉपी कर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं.
कोई भी अवॉर्ड समारोह हो या फंक्शन, रेखा हमेशा कांजीवरम या बनारसी साड़ी में नजर आती हैं. यह साड़ियां उन पर खूब फबती हैं. यही नहीं, उनका ज्वैलरी सेलेक्शन भी गजब का होता है. आप भी रेखा की साड़ी स्टाइल को कॉपी कर महफिल लूट सकती हैं...
पिछले साल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी में ऑरेंज और पिंक कलर की साड़ी में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की पिछले साल मुंबई में हुई रिसेप्शन पार्टी में रेखा ने काले-पीले रंग की कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनकर महफिल लूट ली थी.
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पिछले साल हुई वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में रेखा पर्पल और गोल्डन रंग के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनकर आई थीं. इस लुक में वह गजब ढा रही थीं.
बॉलीवुड की एक और पार्टी में गोल्डन और रेड कलर के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनकर पहुंचीं तो पार्टी का समां बंध गया.
Source : News Nation Bureau