सनी मैथ्यू
सच्ची घटना पर बनी अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट को न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी पसंद किया गया था। फिल्म में रंजीत कात्याल का किरदार रियल लाइफ हीरो 'मैथुनी मैथ्यू' से प्रेरित था, जिन्होंने अपनी सूझबूझ और समझदारी से 1 लाख 70 हजार भारतीयों को कुवैत से सुरक्षित निकालने का जिम्मा लिया था।
लाखों भारतीयों की जान बचाने वाले मैथ्यू का 81 साल की उम्र में बीमारी से जंग लड़ते हुए शुक्रवार को कुवैत में निधन हो गया है।
फिल्मकार निखिल आडवाणी ने इस दुखद बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'एयरलिफ्ट के रियल हीरो सनी मैथ्यू का बीती रात एएलएस बीमारी से जंग लड़ते हुए निधन हो गया। 1,70,000 लोगों का परिवार आपके के लिए प्रार्थना करता है।'
The real #RanjitKatiyal lost his battle with ALS last night. 1,70,000 families pray for you. #RIPSunnyMathew@akshaykumar@RajaMenonpic.twitter.com/Q5FfezzeFq
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) May 21, 2017
और पढ़ें: अबु धाबी की तपती गर्मी में बेहाल हुई 'टाइगर जिंदा है' की टीम, अब्बास अली जफर ने शेयर की तस्वीरें
वहीं रील लाइफ में रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत बुरी खबर, एयरलिफ्ट के असली हीरो सनी मैथ्यू नहीं रहे। उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।'
Extremely sad news, was an honour to portray him onscreen. Thoughts and prayers with his family 🙏🏻 #RIPSunnyMathewhttps://t.co/WtrMvvRlRN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 21, 2017
2 अगस्त, 1990 में कुवैत में हमले के दौरान केरल के रहने वाले मैथ्यू ने करीब 1,70,000 परिवारों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया था और उनकी वजह से वे भारत लौट सके।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau