रियल 'एयरलिफ्ट' हीरो मैथुनी मैथ्यू का हुआ निधन, अक्षय कुमार ने जताया शोक

लाखों भारतियों की जान बचाने वाले मैथुनी मैथ्यू का 81 साल की उम्र में बीमारी से जंग लड़ते हुए शुक्रवार को कुवैत में निधन हो गया है।

लाखों भारतियों की जान बचाने वाले मैथुनी मैथ्यू का 81 साल की उम्र में बीमारी से जंग लड़ते हुए शुक्रवार को कुवैत में निधन हो गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रियल 'एयरलिफ्ट' हीरो मैथुनी मैथ्यू का हुआ निधन, अक्षय कुमार ने जताया शोक

सनी मैथ्यू

सच्ची घटना पर बनी अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट को न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी पसंद किया गया था। फिल्म में रंजीत कात्याल का किरदार रियल लाइफ हीरो 'मैथुनी मैथ्यू' से प्रेरित था, जिन्होंने अपनी सूझबूझ और समझदारी से 1 लाख 70 हजार भारतीयों को कुवैत से सुरक्षित निकालने का जिम्‍मा लिया था।

Advertisment

लाखों भारतीयों की जान बचाने वाले मैथ्यू का 81 साल की उम्र में बीमारी से जंग लड़ते हुए शुक्रवार को कुवैत में निधन हो गया है।

फिल्मकार निखिल आडवाणी ने इस दुखद बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'एयरलिफ्ट के रियल हीरो सनी मैथ्यू का बीती रात एएलएस बीमारी से जंग लड़ते हुए निधन हो गया। 1,70,000 लोगों का परिवार आपके के लिए प्रार्थना करता है।'

और पढ़ें: अबु धाबी की तपती गर्मी में बेहाल हुई 'टाइगर जिंदा है' की टीम, अब्बास अली जफर ने शेयर की तस्वीरें

वहीं रील लाइफ में रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत बुरी खबर, एयरलिफ्ट के असली हीरो सनी मैथ्यू नहीं रहे। उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।'

2 अगस्त, 1990 में कुवैत में हमले के दौरान केरल के रहने वाले मैथ्यू ने करीब 1,70,000 परिवारों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया था और उनकी वजह से वे भारत लौट सके

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Kuwait airlift Mathunny Mathews
      
Advertisment