आरडी बर्मन उर्फ पंचम दा के जन्मदिन पर सुने ये सदाबहार गानें

संगीत प्रेमियों के दिलों में आज भी उनका बसेरा है। आइए आपको दिखाते हैं, ऐसे ही कुछ गाने जिनका पूरा देश दीवाना है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
आरडी बर्मन उर्फ पंचम दा के जन्मदिन पर सुने ये सदाबहार गानें

आरडी बर्मन (फाईल फोटो)

संगीतकार आरडी बर्मन को लोग प्यार से पंचम दा कहकर बुलाते हैं। आरडी बर्मन की 78 वीं वर्षगांठ के मौके पर आज हम आपको उनके कुछ ऐसे ही गाने सुनाने और दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आरडी बर्मन ने संगीत दिया है।

Advertisment

पंचम दा के गाने आज की युवा पीढ़ी में भी खासा लोकप्रिय हैं। संगीत प्रेमियों के दिलों में आज भी उनका बसेरा है। आइए आपको दिखाते हैं, ऐसे ही कुछ गाने जिनका पूरा देश दीवाना है।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंचम दा ने संगीत निर्देशन और गायन के अलावा 'भूत बंगला' और 'प्यार का मौसम' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। आरडी बर्मन ने 331 फिल्मों में संगीत दिया, जिनमें से 292 हिंदी में हैं।

और पढ़ें: IN PICS: सेलिना जेटली ने बिकिनी में शेयर की बेबी बंप की तस्वीर, एक बार फिर देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म

1. फिल्म 'अमर प्रेम' का कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना

2. फिल्म 'बहारों के सपने' का चुनरी संभाल गोरी

3. 'इजाजत' फिल्म का गाना मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है

4. 'आंधी' फिल्म का तेरे बिना जिदगी से कोई शिकवा तो नहीं

5. 'हरे रामा हरे कृष्णा' फिल्म का गाना दम मारो दम

6. 'अमर प्रेम' फिल्म का गाना रैना बीती जाए रे

Source : News Nation Bureau

legendary music composers rd burman RD Burman
      
Advertisment