/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/13/raw-41.jpg)
रोमियो अकबर वाल्टर
जॉन अब्राहम की जासूसी पर आधारित फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर (RAW) बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 1.25 करोड़ कमाए. रॉबी ग्रेवाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म RAW ने अब तक कुल 34.29 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने दूसरे वीक में और ज्यादा कमाई करेगी.
जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में मौनी रॉय और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म की बजट 34 से 35 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जम्मू-कश्मीर, गुजरात और नेपाल में हुई है.
#RomeoAkbarWalter has limited days to add to the total, since #Kalank arrives on Wed... [Week 2] Fri 1.25 cr. Total: ₹ 34.29 cr. India biz. #RAW
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 13, 2019
बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म RAW की कहानी 1971 में हुए युद्ध पर बेस्ड है जो बांग्लादेश की आजादी को लेकर लड़ा गया था. 13 दिन तक चले इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी.
इस फिल्म के अलावा जॉन, अनीस बजमी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगे जो कि 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अनिल कपूर और इलियाना डिक्रूज भी लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है और इसमें अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी हैं.